ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों के छात्रों को सीट देने पर आयुष कॉलेज में हंगामा - लखनऊ सीट को लेकर हंगामा

लखनऊ में आयुष पीजी टूरियागंज कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि काउंसलिंग के दौरान दूसरे राज्यों के छात्रों को तरजीह देते हुए उनको सीट दी जा रही है. इसका सीधा असर प्रदेश के छात्रों पर पड़ेगा.

छात्रों ने किया हंगामा
छात्रों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 3:29 PM IST

लखनऊ: जिले में 81 पीजी काउंसिलिंग की सीट को लेकर आयुष पीजी टूरियागंज कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया. काउंसलिंग में शामिल होने आए छात्रों का आरोप है कि काउंसलिंग के दौरान दूसरे राज्यों के छात्रों को तरजीह देते हुए उनको सीट दी जा रही है. इस पर नाराजगी जताते हुए छात्रों ने टूरियागंज आयुर्वेद हॉस्पिटल में हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

दूसरे राज्यों को दी जा रही प्राथमिकता

यूपी आयुष पीजी काउंसिलिंग के दौरान शुक्रवार को 81 पीजी सीट्स के लिए तकरीबन 222 छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें यूपी से शामिल होने वाले छात्रों का आरोप है कि यूपी के बाहर के छात्र भी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. इनको कॉलेज की ओर से सहूलियत प्रदान करने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अत्यधिक वक्त दिया जा रहा है, जिससे यूपी से शामिल होने वाले छात्रों की काउंसलिंग पर असर पड़ेगा. यूपी से शामिल होने वाले छात्रों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए प्राथमिकता दी है, लेकिन इस काउंसलिंग में दूसरे राज्यों के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे यूपी के छात्रों का पीजी की सीट पर चयन होना मुश्किल हो जाएगा.

छात्रों ने किया विरोध

इस मामले को लेकर छात्रों ने काउंसलिंग के दौरान हंगामा किया. शुक्रवार रात हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और विरोध कर रहे छात्रों को शांतिपूर्ण ढंग से काउंसलिंग में भाग लेने के लिए समझाया. देर रात तक चली काउंसलिंग में तकरीबन 222 छात्रों ने हिस्सा लिया और पीजी काउंसलिंग की 81 सीटों पर दाखिले के लिए यूपी के छात्रों को तरजीह देने की मांग की.

लखनऊ: जिले में 81 पीजी काउंसिलिंग की सीट को लेकर आयुष पीजी टूरियागंज कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया. काउंसलिंग में शामिल होने आए छात्रों का आरोप है कि काउंसलिंग के दौरान दूसरे राज्यों के छात्रों को तरजीह देते हुए उनको सीट दी जा रही है. इस पर नाराजगी जताते हुए छात्रों ने टूरियागंज आयुर्वेद हॉस्पिटल में हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

दूसरे राज्यों को दी जा रही प्राथमिकता

यूपी आयुष पीजी काउंसिलिंग के दौरान शुक्रवार को 81 पीजी सीट्स के लिए तकरीबन 222 छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें यूपी से शामिल होने वाले छात्रों का आरोप है कि यूपी के बाहर के छात्र भी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. इनको कॉलेज की ओर से सहूलियत प्रदान करने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अत्यधिक वक्त दिया जा रहा है, जिससे यूपी से शामिल होने वाले छात्रों की काउंसलिंग पर असर पड़ेगा. यूपी से शामिल होने वाले छात्रों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए प्राथमिकता दी है, लेकिन इस काउंसलिंग में दूसरे राज्यों के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे यूपी के छात्रों का पीजी की सीट पर चयन होना मुश्किल हो जाएगा.

छात्रों ने किया विरोध

इस मामले को लेकर छात्रों ने काउंसलिंग के दौरान हंगामा किया. शुक्रवार रात हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और विरोध कर रहे छात्रों को शांतिपूर्ण ढंग से काउंसलिंग में भाग लेने के लिए समझाया. देर रात तक चली काउंसलिंग में तकरीबन 222 छात्रों ने हिस्सा लिया और पीजी काउंसलिंग की 81 सीटों पर दाखिले के लिए यूपी के छात्रों को तरजीह देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.