ETV Bharat / state

लखनऊ में आयुर्वेदिक संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया आयुष काढ़े का वितरण - लखनऊ ताजा समाचार

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए राजधानी लखनऊ में आयुष काढ़े का वितरण किया गया. सोमवार को मोहनलालगंज ब्लॉक के सभी गांवों में नि:शुल्क काढ़ा वितरण किया गया.

आयुष काढ़ा वितरण
आयुष काढ़ा वितरण
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:51 PM IST

लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुष काढ़ा काफी कारगर साबित हो रहा है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के आयुष निदेशक डॉक्टर एसएन सिंह ने प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक कॉलेजों को नि:शुल्क आयुष काढ़ा वितरित करने के निर्देश जारी किए हैं. आयुर्वेद विधि से निर्मित आयुष काढ़ा रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहा है. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के आयुष निदेशक डॉ. एस. एन. सिंह के द्वारा प्रदेश भर के सभी आयुर्वेदिक कॉलेजों को नि:शुल्क काढ़ा वितरित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

गांव में नि:शुल्क बांटा गया काढ़ा

मोहनलालगंज के कनकहा में स्थित सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर द्वारा मोहनलालगंज ब्लॉक के सभी गांवों में नि:शुल्क काढ़ा वितरित किया गया. वितरण की शुरुआत कनकहा गांव से ही की गई. लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरुक भी किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आयुर्वेदिक मेडिकल संस्थान के द्वारा वितरित किए जा रहे काढ़ा को बेहतर औषधि बताया है. लोगों का कहना है कि आयुर्वेद का काढ़ा काफी फायदेमंद है. यह जरूरी नहीं कि कोई बीमार व्यक्ति ही इस काढ़े का सेवन करे, बल्कि स्वस्थ व्यक्ति भी इसका प्रतिदिन उपयोग कर सकता है. इससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहेगी और वह बीमारियों से दूर रहेगा.

संस्थान के डॉक्टर ने बताया कि उनकी तरफ से लगातार नि:शुल्क काढ़ा वितरित किया जाएगा. इसकी शुरुआत कनकहा गांव से की गई है. वहीं सोमवार को अन्य गांव में भी यह कार्यक्रम संचालित होगा. डॉक्टर का कहना है कि इस काढ़े के सेवन से लोगों को काफी फायदा मिलेगा और कोरोना से लड़ने में ताकत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- इस साल भूल जाएं गर्मी की छुट्टी, सिलेबस पूरा करने के लिए होगी पढ़ाई

लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुष काढ़ा काफी कारगर साबित हो रहा है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के आयुष निदेशक डॉक्टर एसएन सिंह ने प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक कॉलेजों को नि:शुल्क आयुष काढ़ा वितरित करने के निर्देश जारी किए हैं. आयुर्वेद विधि से निर्मित आयुष काढ़ा रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहा है. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के आयुष निदेशक डॉ. एस. एन. सिंह के द्वारा प्रदेश भर के सभी आयुर्वेदिक कॉलेजों को नि:शुल्क काढ़ा वितरित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

गांव में नि:शुल्क बांटा गया काढ़ा

मोहनलालगंज के कनकहा में स्थित सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर द्वारा मोहनलालगंज ब्लॉक के सभी गांवों में नि:शुल्क काढ़ा वितरित किया गया. वितरण की शुरुआत कनकहा गांव से ही की गई. लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरुक भी किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आयुर्वेदिक मेडिकल संस्थान के द्वारा वितरित किए जा रहे काढ़ा को बेहतर औषधि बताया है. लोगों का कहना है कि आयुर्वेद का काढ़ा काफी फायदेमंद है. यह जरूरी नहीं कि कोई बीमार व्यक्ति ही इस काढ़े का सेवन करे, बल्कि स्वस्थ व्यक्ति भी इसका प्रतिदिन उपयोग कर सकता है. इससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहेगी और वह बीमारियों से दूर रहेगा.

संस्थान के डॉक्टर ने बताया कि उनकी तरफ से लगातार नि:शुल्क काढ़ा वितरित किया जाएगा. इसकी शुरुआत कनकहा गांव से की गई है. वहीं सोमवार को अन्य गांव में भी यह कार्यक्रम संचालित होगा. डॉक्टर का कहना है कि इस काढ़े के सेवन से लोगों को काफी फायदा मिलेगा और कोरोना से लड़ने में ताकत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- इस साल भूल जाएं गर्मी की छुट्टी, सिलेबस पूरा करने के लिए होगी पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.