लखनऊ : उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग की ओर से अयोध्या की सफाई व्यवस्था को लेकर नया मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत जिस तरह से प्रयागराज में कुंभ के दौरान सफाई होती है. उसी तरीके की सफाई अयोध्या में हमेशा होती रहेगी. यहां 24 घंटे सफाई का मॉडल लागू किया जा सकता है. अयोध्या की आगामी सफाई व्यवस्था को सरकार विश्व स्तरीय बनाएगी. जिस देश दुनिया से आने वाले लाखों पर्यटकों को अयोध्या में आकर एक खास अनुभव होगा और उन्हें गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कुछ इसी तर्ज पर 2018 में प्रयागराज में आयोजित दिव्य कुंभ में भी सफाई की व्यवस्था की गई थी. इस मॉडल को अब अयोध्या में भी लागू किया जाएगा.
कुंभ मॉडल सफाई एक अलग व्यवस्था है, जिसमें सफाई कभी रुकती नहीं है. निजी और सरकारी कंपनी के माध्यम से सफाई व्यवस्था को आठ घंटे की शिफ्ट में लगातार किया जाता है. मोबाइल स्वीपिंग सिस्टम के तहत एक इलाके की सफाई हर दूसरे तीसरे घंटे में की जाती रहती है, न केवल झाड़ू लगाई जाती है, बल्कि कूड़ा भी डिस्पोज किया जाता है. जिससे प्रयागराज में पूरा कुंभ मेला क्षेत्र हमेशा सफाई से परिपूर्ण रहा. जिसके चलते पूरे विश्व में प्रयागराज कुंभ सिटी की तारीफ की गई यहां की सफाई व्यवस्था को उत्कृष्ट माना गया था. इस बार भी 2025 में होने वाले कुंभ में भी इसी तरह की व्यवस्था को नगर विकास विभाग लागू करने जा रहा है. इसके साथ ही पूरे अयोध्या को भी कुंभ सिटी के मॉडल पर ही सफाई व्यवस्था सेबेहतर किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि अयोध्या को लेकर न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा बहुत अधिक गंभीर हैं. पूरी दुनिया में तमाम बेहतर व्यवस्थाओं के बावजूद अगर शहर की सफाई में कोई खोट है तो उसका बुरा असर सबसे ज्यादा पड़ता है. जिसको देखते हुए अयोध्या में बेहतर सफाई व्यवस्था के इंतजाम करने के लिए आउट ऑफ़ बॉक्स थिंकिंगनगर विकास के अधिकारी कर रहे हैं. सामान्य से ऊपर उठकर हम कुंभ मॉडल को अयोध्या में लागू करने जा रहे हैं. जिसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था निजी एजेंसियों के माध्यम से पूरे अयोध्या के लिए की जाएगी. विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप अयोध्या में लगातार सफाई होती रहेगी.
इसके अलावा अयोध्या शहर के कूड़े को डिस्पोज करने के लिए अलग से ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा. होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग से सफाई व्यवस्था की जाएगी ताकि उनका ज्यादा कूड़ा आसानी से और समय पर उठाया जा सके. यही नहीं पूरे अयोध्या में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी तैयारी की जाएगी. उसके लिए नगर निगम के माध्यम से पूरी एक नियमावली बनाई जाएगी, ताकि सफाई करने के बाद अगर कोई गंदगी फैलाता हुआ नजर आता है तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जा सके. यही पूरी व्यवस्था कुंभ में लागू होती है जो कि अयोध्या में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या: सफाई कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- काम में पार्षदों का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं