लखनऊ: अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले राजधानी में भी एडीजी एसएन साहब, डीएम अभिषेक प्रकाश और लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित तमाम जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कई फैसले लिए. देर रात तक चली इस बैठक के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने अयोध्या फैसले को लेकर 3 बड़े फैसले लिए हैं.
बैठक में लिए गए तीन बड़े फैसले
- शनिवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
- मॉडल शॉप और आर्म्स शॉप 9 से 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.
- डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राजधानी में इंटरनेट सेवाएं बाधित नहीं होंगी.
आजमगढ़: अयोध्या के ऐतिहासिक फैसला आने की सूचना पर आजमगढ़ के बस अड्डे पर साफ तौर पर इसका असर देखा गया है. यहां के बस अड्डे पर सन्नाटा पसर गया. आजमगढ़ डिपो की लखनऊ जाने वाली लगभग 80 बसों को फैजाबाद में रोक दिया गया जिसके कारण लखनऊ जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
अलीगढ़ में आज रात 12 बजे से कल यानी शनिवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले के मद्देनजर प्रदेश भर में दो दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रशासन सभी की सुरक्षा और प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है.
यदि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अयोध्या भूमि फैसले पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से कोर्ट के निर्णय के बाद सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अपना फैसला सुनाएगा. फैसले के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है. शुक्रवार को ही यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से मुलाकात की.
संविधान पीठ ने 16 अक्ट्रबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी. पीठ ने छह अगस्त से लगातार 40 दिन इस मामले में सुनवाई की.
अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने की खबर के बाद प्रदेश भर के सभी स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर बंद रहेंगे. 9 नवंबर से 11 नवंबर तक सारे यूपी के सारे स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी.