ETV Bharat / state

मलिहाबाद गौशाला पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और पद्मश्री मालिनी अवस्थी

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी बुधवार को मलिहाबाद स्थित गोपेश्वर गौशाला (Gopeshwar Gaushala) पहुंचीं. इस अवसर पर गौशाला में विराजमान चिंताहरण हनुमानजी के दर्शन किए. पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने गौशाला में पल रहे गोवंशों को गुड़ और घास खिलाकर पूजन किया और हनुमान जी के सम्मुख भजन प्रस्तुत किया.

c
c
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 2:20 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी (Folk singer Padmashree Malini Awasthi) बुधवार को मलिहाबाद स्थित गोपेश्वर गौशाला (Gopeshwar Gaushala) में पहुंचीं. इस अवसर पर गौशाला में चिंताहरण हनुमानजी के दर्शन किए. इस दौरान पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने गौशाला में पल रहे गोवंशों को गुड़ और घास खिलाकर पूजन किया और बंदरों को दुलारते हुए हनुमानजी के सम्मुख भजन प्रस्तुत किया. पंडित लवकुश बाजपेई ने विधि विधान के साथ गोपेश्वर महादेव का जलाभिषेक करवाया.


गौशाला परिवार के संरक्षक सुंदरकांड सम्राट पंडित अजय याग्निक (Sunderkand emperor Pandit Ajay Yagnik, the patron of Gaushala family) ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के गौशाला आने पर काफी प्रसन्नता हो रही है. अवस्थी दंपती ने गौशाला परिवार की सराहना है और मौके पर मौजूद गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता और अभिषेक से यहां पल रहीं गायों तथा अन्य जानवरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

भजन सुनातीं लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी.


अवनीश अवस्थी ने बताया कि गौशाला को केंद्र में रखकर जो सेवा कार्य किए जा रहे हैं, वह बहुत सराहनीय हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. वहीं परिसर में प्राचीन सरोवर (ancient lake) का संरक्षण देखकर प्रशंसा की और सरोवर जीर्णोद्धार के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया. दर्शन करने के उपरांत मालिनी अवस्थी ने हनुमान जी के सम्मुख भजन प्रस्तुत किया. गौशाला परिवार की ओर से अवस्थी दंपती को हनुमान जी का चित्र और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें : सरकारी जमीन पर BJP नेता का कब्जा, निर्माण कार्य को SDM ने रुकवाया

लखनऊ : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी (Folk singer Padmashree Malini Awasthi) बुधवार को मलिहाबाद स्थित गोपेश्वर गौशाला (Gopeshwar Gaushala) में पहुंचीं. इस अवसर पर गौशाला में चिंताहरण हनुमानजी के दर्शन किए. इस दौरान पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने गौशाला में पल रहे गोवंशों को गुड़ और घास खिलाकर पूजन किया और बंदरों को दुलारते हुए हनुमानजी के सम्मुख भजन प्रस्तुत किया. पंडित लवकुश बाजपेई ने विधि विधान के साथ गोपेश्वर महादेव का जलाभिषेक करवाया.


गौशाला परिवार के संरक्षक सुंदरकांड सम्राट पंडित अजय याग्निक (Sunderkand emperor Pandit Ajay Yagnik, the patron of Gaushala family) ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के गौशाला आने पर काफी प्रसन्नता हो रही है. अवस्थी दंपती ने गौशाला परिवार की सराहना है और मौके पर मौजूद गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता और अभिषेक से यहां पल रहीं गायों तथा अन्य जानवरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

भजन सुनातीं लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी.


अवनीश अवस्थी ने बताया कि गौशाला को केंद्र में रखकर जो सेवा कार्य किए जा रहे हैं, वह बहुत सराहनीय हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. वहीं परिसर में प्राचीन सरोवर (ancient lake) का संरक्षण देखकर प्रशंसा की और सरोवर जीर्णोद्धार के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया. दर्शन करने के उपरांत मालिनी अवस्थी ने हनुमान जी के सम्मुख भजन प्रस्तुत किया. गौशाला परिवार की ओर से अवस्थी दंपती को हनुमान जी का चित्र और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें : सरकारी जमीन पर BJP नेता का कब्जा, निर्माण कार्य को SDM ने रुकवाया

Last Updated : Nov 17, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.