लखनऊः अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को लोकभवन में बताया कि प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में 89,26,152 लोगों को चिह्नित किया गया है. इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोनो पाॅजीटिव लोगों की संख्या 45,275 और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या 33,762 है.
प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाली बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 82,45,558 के सापेक्ष 17,030 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ और मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के सम्बन्ध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1070 पर प्राप्त 1,20,022 काॅल्स में से 1,19,604 का निस्तारण किया गया है.
पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक धारा 188 के तहत 2,17,813 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अब तक 1,45,37,166 वाहनों की सघन चेकिंग में 70,892 वाहन सीज किए गए. चेकिंग अभियान के दौरान 75,24,02,309 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया.
उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 4,35,019 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं. कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1222 लोगों के खिलाफ 905 एफआईआर दर्ज करते हुए 436 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2458 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई. अब तक प्रदेश में 89 एफआईआर दर्ज करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.