लखनऊ: बढ़ते कोविड-19 के मामले को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के साथ-साथ साप्ताहिक लॉकडाउन 24 अप्रैल से लागू करने का आदेश किया है. प्रदेश में नए आदेश के अनुसार अब हफ्ते में रात्रि कर्फ्यू के साथ-साथ शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहेगा.
लखनऊ के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे. वहीं अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात की जाए तो कुछ छोटे वाहन जैसे ऑटो, ई-रिक्शा सड़कों पर दिखाई दिए. ऐसे में रिक्शा और ऑटो चालक यात्रियों से 3-4 गुना किराया वसूल रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रांसपोर्ट की कमी होने के कारण वे लोग मनमाना किराया देने को मजबूर हैं. यात्रियों ने आरोप लगाया कि इन वाहनों में कोविड नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है. वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियों को भी ढोया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं- उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग से मांगी मदद