लखनऊ: देश में शारदीय नवरात्रि भले ही अगले माह हो लेकिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उससे पहले ही महिलाओं को उपहार दिया है. यह उपहार यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के लिए है. सोमवार रात सीएम योगी ने हर जिले में महिला थाना के अलावा एक थाना महिला थानेदार के लिए आरक्षित करने के निर्देश (First reserved police station for women in UP) दिए. इसके तत्काल बाद सोमवार औरैया जिले में एक थाना महिला थानेदार के लिए आरक्षित करते हुए कुदरकोट थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा सोलंकी को थाना प्रभारी बनाया गया.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं, तो विकास को कितनी गति मिलती है, हमारा बनारस इसका साक्षी है. सोमवार शास्त्री भवन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से कहा कि हर जिले में एक महिला थाना होने के अलावा एक और महिला थाना अध्यक्ष होगी.
-
जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं, तो विकास को कितनी गति मिलती है, हमारा बनारस इसका साक्षी है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/Y5zqRMCGXv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं, तो विकास को कितनी गति मिलती है, हमारा बनारस इसका साक्षी है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/Y5zqRMCGXv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं, तो विकास को कितनी गति मिलती है, हमारा बनारस इसका साक्षी है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/Y5zqRMCGXv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023
यह निर्देश होते ही औरिया जिले में पहला थाना महिला थानेदार के लिए आरक्षित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक औरिया चारु निगम ने बताया कि, जिले के दिबियापुर थाना अंतर्गत एनटीपीसी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पूजा सोलंकी को कुदरकोट थाने का प्रभारी बनाया गया है.
-
देश की संसद में, विभिन्न राज्यों की विधान सभा में एक तिहाई से अधिक बहनें चुनकर जाएंगी, जो सशक्तिकरण के नए अध्याय को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी.. pic.twitter.com/eKaa5mfvxN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश की संसद में, विभिन्न राज्यों की विधान सभा में एक तिहाई से अधिक बहनें चुनकर जाएंगी, जो सशक्तिकरण के नए अध्याय को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी.. pic.twitter.com/eKaa5mfvxN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023देश की संसद में, विभिन्न राज्यों की विधान सभा में एक तिहाई से अधिक बहनें चुनकर जाएंगी, जो सशक्तिकरण के नए अध्याय को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी.. pic.twitter.com/eKaa5mfvxN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023
अब से यह थाना महिला थानेदार के लिए आरक्षित कर दिया गया है. सीएम योगी ने सोमवार को शास्त्री भवन एनेक्सी में पहली बार एक साथ सभी थानेदारों के साथ संवाद किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जिलों के SSP, SP, पुलिस कमिश्नर जुड़े थे. इसके अलावा प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी भी स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी बैठक में मौजूद थे. इतना ही नहीं यूपी के 1579 थानेदार, 438 DSP, 176 ASP, GRP के सभी 65 थाने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार