लखनऊ: अलीगंज इलाके के बड़ा चांदगंज में एक महिला से शोहदों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया है. पीड़ित महिला चंद्रशेखर आजाद पार्क में टहलने के लिए गई थी. वहां शोहदों ने छेडखानी की है. पीड़िता की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने अज्ञात शोहदों पर केस दर्ज कर लिया है.
टहलने के दौरान शोहदों ने की छेड़छाड़
पीड़िता ने बताया कि वह मोहल्ले के पास ही चंद्रशेखर आजाद पार्क में रोजाना शाम को टहलने जाती है. गुरुवार शाम पार्क में लगे पीपल पेड़ के पास टहलने के दौरान चार-पांच शोहदों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया. जब मैं चिल्लाई तो मौके पर आती भीड़ देख गाली-गलौच करते हुए भाग निकले. साथ ही हमें देख लेने की धमकी भी दी.
छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पार्क के पास है रहता
पीड़िता ने बताया कि छेड़छाड़ करने वाला एक युवक पार्क के पास रहता है. वह और उसके साथियों ने हमसे छेड़छाड़ का प्रयास किया है. अलीगंज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.