लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार दोपहर को विधानसभा के सामने एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया. बताया जा रहा है कि ये परिवार उन्नाव से आय़ा था.
पुलिस के मुताबिक, मौरावां थाना क्षेत्र के स्वयंवरखेड़ा गांव में बुधवार को पांच बिस्बा जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. मेडिकल के बाद पुलिस ने दोनों तरफ की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की थी. पुलिस की इस कार्रवाई से एक पक्ष बलजीत सिंह के परिवार की महिलाएं संतुष्ट नहीं थीं. गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई थी. आरोप था कि स्थानीय पुलिस की तरफ से कोई न्याय नहीं मिला है. पुलिस ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो शुक्रवार सुबह बलजीत सिंह का परिवार विधानसभा गेट पर पहुंचकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर मौरावां पुलिस को जानकारी दी है.
एसीपी हज़रतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 'मौरावां निवासी किसान बलजीत सिंह शुक्रवार को पत्नी, मां, बच्चों और बहन संग विधानसभा के पास पहुंच गए. पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि मौरावां पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है, इसीलिए विधानसभा के सामने बैठकर आत्मदाह करने आए हैं, जिसके बाद किसान के परिवार को महिला सिपाहियों की मदद से हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया.'
यह भी पढ़ें |
युवक ने किया था आत्मदाह का प्रयास : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों सीएम आवास के सामने युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया था. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब तक युवक को पकड़ा तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था. गौतमपल्ली थानांतर्गत कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने बुधवार दोपहर एक युवक ने अचानक खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली थी. पुलिस के मुताबिक, आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक उन्नाव का रहने वाला था. आनंद मिश्रा ने सफीपुर उन्नाव के बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे. पीड़ित ने अस्पताल जाते हुए बताया कि विधायक उसके पूरे परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. जब इस बात की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के सामने सुसाइड का प्रयास किया है. गौतमपल्ली थाना इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया था कि युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.