नई दिल्ली: महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया. इस हमले में आप के एक कार्यकर्ता अशोक मान की मौत हो गई. वहीं हरेंद्र नाम के एक और समर्थक को गोली लगी है, जो फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती है. दरअसल नरेश यादव जीत हासिल करने के बाद मंदिर गए थे. मंदिर से लौटते समय उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं.
पुलिस के सूत्रों की मानें तो ये किशनगढ़ गांव के एक पुरानी रंजिश का नतीजा है. दो परिवार में पुराने झगड़े को लेकर यह वारदात हुई है. इस मामले में कोई भी राजनीतिक मतभेद फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. पुरानी रंजिश के मद्देनजर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
हमले के बाद नरेश यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे का कारण क्या है, मुझे नहीं पता, लेकिन यह अचानक हुआ था. करीब 4 राउंड फायर किए गए, जिस वाहन में हम बैठे हुए थे, उस पर हमला किया गया. मुझे यकीन है कि अगर पुलिस सही तरीके से जांच करेगी तो हमलावरों को जल्द पकड़ लेगी.
नरेश यादव,विधायक आप