लखनऊ: एटीएस ने संदिग्ध आतंकी रिजवान खान और सद्दाम की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है. इसके लिए एटीएस ने कोर्ट में मंगलवार को अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए एटीएस के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने अगली तारीख पर दोनों आरोपियों को जेल से लाकर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. वहीं, कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 जुलाई नियत की है.
गौरतलब है कि आतंकी संगठनों के साथ मिलकर देश में बड़ी घटना कर आतंक फैलाने की साजिश रचने और आतंकी संगठनों के लिए लोगों की भर्ती करने के आरोपों में बिहार से रिजवान खान और सद्दाम को गिरफ्तार किया गया था. रिजवान जम्मू कश्मीर और सद्दाम जनपद गोण्डा का निवासी है. इसके पहले भी एटीएस ने दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में दिए जाने की मांग की थी. दो अलग-अलग अर्जियों में बताया गया था कि रिजवान के खिलाफ दारोगा रितेश सिंह ने जबकि सद्दाम के खिलाफ दारोगा कैलाश यादव ने एक जुलाई को एटीएस थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
रिजवान के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में बताया गया था कि एटीएस को सूचना मिली थी कि कश्मीर निवासी रिजवान खान बिहार के अररिया में मरहबा फ्रोजन फूड्स में गार्ड है. वहीं, प्रतिबंधित संगठनों के साथ मिलकर देश में आतंक फैलाने के उद्देश्य से बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देना चाहता है. इस पर एटीएस ने आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, सद्दाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज में बताया गया कि सूचना मिली थी आरोपी आतंकवादियों कि वीडियो भेज कर लोगों को आतंकी घटनाओं में शामिल होने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. इस पर एटीएस ने कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रेलर चलाने वाले आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार करके मोबाइल बरामद किया था. मोबाइल में हिजबुल मुजाहिद्दीन, महिला आतंकियों व अलकायदा के आतंकियों के वीडियो थे.
यह भी पढ़ें: CM Yogi से डरकर आतंकी रिजवान भाग गया था बिहार, तिरंगे से अशोक चक्र हटाने की खाई थी कसम