लखनऊ: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू की सूचना पर यूपी एटीएस ने शनिवार को दो ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है, जो देश की सुरक्षा में सेंधमारी कर रहे थे. आरोप है कि गिरफ्तार हुए शातिर इंटरनेशनल कॉल के जरिए हिमाचल के बड़े-बड़े अधिकारियों को धमकी भी दे रहे थे.
यूपी एटीएस एडीजी नवीन अरोड़ा के मुताबिक राजधानी के मदेयगंज के रहने वाले मोहम्मद जाबिर और अब्दुल को लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी इंटरनेशनल कॉल्स को मिनी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए लोकल कॉल में बदलकर अधिकारियों से बात करते थे.
यह भी पढ़ें- भूत-प्रेत उतारने के चक्कर में युवक का शरीर जलाने वाला तांत्रिक पहुंचा जेल
एटीएस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग मुम्बई से गैंग का संचालन करते है, जहां से टीम व्यूअर के माध्यम से टेक्निकल मदद मिलती थी. वहीं, एटीएस की टीम को जांच में पता चला कि अंतर्राष्ट्रीय कॉल्स को सिम बॉक्स और राउटर के जरिए लोकल कॉल्स में रूट किया जा रहा है. इतना ही नहीं देश-विदेश से की जाने वाली कॉल को इंटरनेशनल टेलीकॉम गेटवे को बाईपास कर अनजान सर्वर के माध्यम से VoIP कॉल को रूट कराया जाता है. इससे कॉल करने वाली आईडी और नंम्बर का पता नहीं चलता है.
बता दें कि इस अवैध एक्सचेंज से प्री-एक्टिवेटेड सिम (फर्जी नाम-पते पर), मॉडम, राऊटर, मोबाइल, टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एटीएस ने बरामद किए हैं जबकि इस गिरोह के बाकी सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप