लखनऊः विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र 333 कुशीनगर से निर्वाचित विधायक पंचानंद पाठक और विधानसभा क्षेत्र 35 चमरौआ जनपद रामपुर से नसीर अहमद खां को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई. दोनों सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष महाना के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की.
विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों विधायकों की संविधान की प्रति व विधानसभा कार्य संचालन नियमावली भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक सफल विधायक के रूप में कार्य करने साथ ही सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस अवसर पर प्रमुख सचिव, विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश अध्यक्ष के लिए दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है भाजपा, रेस में इन नेताओं के नाम
उल्लेखनीय है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पिछले महीने आयोजित किया गया था. लेकिन कुछ व्यस्तता के कारण तमाम विधायक विधान भवन नहीं पहुंच पाए. इसके बाद अब छूटे हुए विधायकों को शपथ दिलाने का काम किया जा रहा है.