लखनऊ: कोरोना काल में 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में कोरोना को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इन सबके बारे में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कोरोना को देखते हुए विधायक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. पहली बार ऐसा होगा, जब विधानसभा में एक सीट छोड़कर विधायकों के बैठने का इंतजाम किया गया है. विधानसभा प्रशासन ने सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे. बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने भरोसा जताया है कि विपक्ष बेल में नहीं आएगा और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सदन की कार्रवाई में सहयोग प्रदान करेगा.
विधायकों और कर्मचारियों की जांच की होगी व्यवस्था
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए विधायकों और कर्मचारियों के कोविड-19 जांच की व्यवस्था की गई है. विधायकों के लिए विधायक निवास के निकट कैम्प लगाकर जांच कराए जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों की जांच विधान भवन परिसर में ही की जा रही है.
दर्शक दीर्घा में विधायकों के बैठने का किया गया प्रबंध
विधानसभा के अंदर विधायकों के लिए एक सीट छोड़कर बैठने का इंतजाम किया गया है. दर्शक दीर्घा में भी विधायकों के बैठने का प्रबंध किया गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के लिए गैलरी में भी सदन की कार्यवाही के दौरान बैठने का निर्धारण हुआ है. दोनों गैलरी में मिलाकर करीब 60 विधायकों के बैठने का प्रबंध किया गया है. ऊपर के दर्शक दीर्घा को भी विधायकों के लिए आरक्षित कर लिया गया है. मीडिया गैलरी में पत्रकारों को इस बार आकर सदन की कार्यवाही की कवरेज करने की इजाजत नहीं होगी.
विधानसभा प्रशासन पत्रकारों के लिए विधान भवन परिसर में ही अलग प्रबंध करने पर विचार कर रहा है. परिसर में आने वाले पत्रकारों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. अस्थायी पत्रकार दीर्घा में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जहां विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण होगा.
सत्र के दौरान बंद रहेगी कैंटीन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए ही विधानसभा प्रशासन ने सत्र के दौरान कैंटीन को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान पूर्व विधायकों और सांसदों का विधानसभा में आने के लिए स्थायी पास भी स्थगित कर दिया गया है. सत्र के दौरान कोई भी विधानसभा में नहीं आ सकेगा.
19 अगस्त को होगी सर्वदलीय बैठक
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 18 अगस्त को सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में गृह विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे. 19 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि विपक्ष बेल में नहीं आएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा. वहीं विपक्ष ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है.