लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 35 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गयी. बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने जातिगत जनगणना की मांग की. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा के अंतर्गत नहीं आता है. इसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की लेकिन विपक्षी दल सपा के सदस्य नारेबाजी करने लगे, जिसको देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: पत्नी और बेटे सहित आजम खां को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल