लखनऊ: राजधानी स्थित वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में मादा दरियाई घोड़ा आशी की हालत कई दिनों से नाजुक चल रही है. आशी की तबीयत बीती 5 फरवरी को खराब हो गई थी. तभी से आशी का पशु चिकत्साकों की निगरानी में इलाज चल रहा है. वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया आशी बीते सोमवार को पूरे दिन पानी में गुमसुम पड़ी हुई रही. उसने कुछ खाया भी नहीं था. फिलहाल प्राणी उद्यान लखनऊ और बरेली,कानपुर,मथुरा सहित कई बडे पशु चिकित्सक उसके इलाज में लगे हुये हैं, लेकिन आशी की तबीयत में अभी कोई सुधार नहीं है.
लखनऊ जू में आशी की तबीयत खराब, चिकित्सक कर रहे हैं देख-रेख - मादा दरियाई घोड़ा आशी
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में मौजूद मादा दरियाई घोड़े की तबीयत बीते 5 फरवरी से खराब चल रही है. जिसका चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है. वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि मादा दरियाई घोड़ा आशी प्रेग्नेंट हैं, जिसके चलते उसकी तबीयत नासाज है.
लखनऊ: राजधानी स्थित वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में मादा दरियाई घोड़ा आशी की हालत कई दिनों से नाजुक चल रही है. आशी की तबीयत बीती 5 फरवरी को खराब हो गई थी. तभी से आशी का पशु चिकत्साकों की निगरानी में इलाज चल रहा है. वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया आशी बीते सोमवार को पूरे दिन पानी में गुमसुम पड़ी हुई रही. उसने कुछ खाया भी नहीं था. फिलहाल प्राणी उद्यान लखनऊ और बरेली,कानपुर,मथुरा सहित कई बडे पशु चिकित्सक उसके इलाज में लगे हुये हैं, लेकिन आशी की तबीयत में अभी कोई सुधार नहीं है.