लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर के आशा बहुओं को गांधी भवन में सम्मानित किया. समारोह में पीएचसी और सीएचसी सहित तमाम आशा बहुएं मौजूद रहीं. जहां सम्मेलन में आशा बहुओं के बेहतर कार्य के लिये उन्हें सम्मानित किया गया तो वहीं आशा बहुओं ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का घेराव भी किया.
इसे भी पढ़ें :- बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भड़के लोग, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
आशा बहुएं हुईं सम्मानित
बुधवार को आशा बहुओं सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आशा सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में कुछ आशा बहुओं ने कम मनोदय मिलने के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया.
सरकार ने आशा बहुओं का मानदेय 4800 रखा है लेकिन हमें सिर्फ 2000 हजार रूपए ही मिल रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं का भी पैसा नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ को आदेश देकर इसे मामले का हाल मांगा है.
-शांति देवी, आशा बहू