लखनऊ: हरियाणा के पंचकुला में हुई टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की बैठक में अरुण बनर्जी को निर्विरोध महासचिव चुन लिया गया. अरुण बनर्जी यह जिम्मेदारी संभालने वाले यूपी के पहले व्यक्ति होंगे. इस चुनाव में हरियाणा सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं हरियाणा टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. अरुण बनर्जी ने कहा कि पहली प्राथमिकता कोविड काल में ठप्प पड़े खेल टूर्नामेंट्स को दोबारा शुरू कराना है. इसके साथ ही टेबल टेनिस खिलाड़ियों की उच्चस्तरीय ट्रेनिंग के लिए विदेशी कोच के अप्वाइंटमेंट के लिए भी काम करेंगे.
अरुण बनर्जी बने टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव
अरुण बनर्जी यूपी टेबल टेनिस एसोसिएसशन के महासचिव के पद पर काम कर रहे थे और पिछले कार्यकाल में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. बता दें, यह चुनाव 2021-2025 के कार्यकाल के लिए हुए हैं, जिसमें अरुण बनर्जी, एमपी सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें सलाहकार बनाया गया है. अरुण बनर्जी से पहले यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात चतुर्वेदी भी टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के 2013 से 2017 तक अध्यक्ष रहे थे. लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव एनके लाहरी ने बताया कि अरुण बनर्जी के टीटीएफआई के महासचिव बनने के बाद 27 फरवरी को शाम 4 बजे यूपी टेबल टेनिस कॉम्पलेक्स में भव्य स्वागत किया जाएगा.
बताते चलें कि कोरोना काल में टेबल टेनिस टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो गए, लेकिन अभी प्रतियोगिताओं में एकल मुकाबले ही हो रहे हैं जबकि टीम इवेंट और डबल मुकाबलों का आयोजन अभी नहीं हो रहे है.
अध्यक्ष | दुष्यंत चौटाला (हरियाणा) |
वरिष्ठ उपाध्यक्ष | संजय सिंह, (बिहार), राजीव पी. बोडोस (महाराष्ट्र) |
उपाध्यक्ष | चिरंजीव चौधरी (मेघालय), मजिंदर सिंह सिरसा (दिल्ली), रवीन्द्र कुमार परीदा, (ओडिशा), वेरू नूनेस (गोवा), शरद शुक्ला (छत्तीसगढ़), वी. भास्कर राम (आंध्र प्रदेश), पी. प्रकाश राजू (तेलंगाना), ओम सोनी (मध्य प्रदेश) |
महासचिव | अरुण कुमार बनर्जी (उत्तर प्रदेश) |
वरिष्ठ संयुक्त सचिव | यशपाल राणा, (हिमाचल प्रदेश), कोषाध्यक्ष: गुरप्रीत सिंह, (दिल्ली) |
संयुक्त सचिव | प्रकाश तुलपुले, (महाराष्ट्र), जय कुमार सिन्हा (झारखंड), जयेश आचार्या, (मध्य प्रदेश) शियोलोलियना शैलो (मिजोरम) |
सलाहकार | एमपी सिंह (हरियाणा) |
कार्यकारिणी सदस्य | प्रिंस (उत्तराखंड), राजन शर्मा, (जम्मू और कश्मीर), कुबेर भंडारी, (सिक्किम) कंचन बसक, (महाराष्ट्र) |