लखनऊः ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमित राजन राय की शिकायत परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह से की गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ओवरलोड ट्रकों की भी लेनदेन कर एआरटीओ एंट्री करा रहे हैं. बाकायदा इसके लिए उन्होंने एक आदमी तैनात कर रखा है.
जिन ओवरलोड ट्रकों को बिना किसी कार्रवाई के एआरटीओ ने छोड़ दिया उन ट्रकों के नंबर भी शिकायतकर्ता ने बाकायदा अपने शिकायती पत्र में दर्ज किए हैं. इस गंभीर शिकायत के बाद अब ये मामला परिवहन विभाग के अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ें- 4 साल में विकास की झूठी कहानी सुना रहे मुख्यमंत्री: अखिलेश यादव
ड्राइवर बताते हैं पासर का नाम, छोड़ दिया जाता ट्रक
मड़ियांव के बसंत विहार कॉलोनी निवासी शिवा अवस्थी ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आरके सिंह को शिकायती पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने शिकायत की है कि लखनऊ शहर में ओवरलोड ट्रकों की एंट्री का खुलेआम खेल चल रहा है. उन्होंने इसके लिए एआरटीओ अमित राजन राय को जिम्मेदार ठहराया है. कहा है कि एंट्री के खेल में एआरटीओ की अहम भूमिका है. लखनऊ के सभी प्रवर्तन दल के एआरटीओ और पीटीओ की एंट्री का कार्य एआरटीओ अमित राजन राय ही चला रहे हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि 14 मार्च को रात में एआरटीओ चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन ओवरलोड ट्रक उन्होंने रोके. इन ट्रकों के नंबर यूपी 35 एच 45 51, यूपी 78 एटी 2091 और यूपी 77 टी 9619 हैं. इन ट्रकों पर कई सालों के कई कई चालान दर्ज हैं, जो अभी तक जमा भी नहीं किए गए हैं. उन गाड़ियों की बिना किसी कार्रवाई किए ही छोड़ दिया गया. ड्राइवरों ने एआरटीओ की तरफ से नियुक्त किए गए एंट्री कर्ता का नाम भी खुलेआम बताया जैसे ही ड्राइवर ने नाम लिया वैसे ही एआरटीओ ने तुरंत ट्रक को बिना किसी देरी किए आगे जाने दिया.
लगाए गंभीर आरोप
प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एआरटीओ अमित राजन राय बिना किसी सरकारी स्टाफ के निजी ड्राइवर से अवैध वसूली के लिए चेकिंग कराते हैं और शहर में ओवरलोड ट्रकों की एंट्री खुलेआम चलती है. जो गाड़ी इनकी एंट्री की नहीं होती उसे दंडित किया जाता है, उससे ही जुर्माना वसूल किया जाता है. शिकायतकर्ता ने प्रमुख सचिव से मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.