लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा की दृष्टि से जमातियों को अस्थायी जेलों में रखने का फैसला लिया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में प्रदेश के समस्त सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों तथा लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्तों को आवश्यक निर्देश भेजे गए हैं.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि जारी निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे गिरफ्तार व्यक्ति जो भी संदिग्ध या तबलीगी जमात या फिर किसी अस्पताल के चिकित्सकीय संपर्क में आए हों. उन्हें किसी भी दशा में जेल में नहीं रखा जाए. ऐसे व्यक्तियों को अस्थाई जेलों में ही रखने की कार्रवाई की जाए.