लखनऊ : महानगर थाना क्षेत्र में पेपर मिल काॅलोनी मोड़ पर बुधवार रात दो मजदूरों को थार से रौंदने के आरोपी निशातगंज निवासी नमन तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested for crushing laborers with Thar) कर लिया है. घटना के बाद से पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या था घटनाक्रम : बता दें, महानगर पेपर मिल काॅलोनी चौराहे के पास बुधवार देर रात स्मार्ट सिटी के तहत दो मजदूर निशातगंज निवासी सुरेंद्र (25) और रायबरेली निवासी संदीप (28) सड़क की मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी बीच थार कार से आए रईसजादे ने दोनों मजदूरों को कुचल दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला था. हादसे में दोनों मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी.
इंस्पेक्टर महानगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. सोमवार को पुलिस द्वारा फातिमा क्राॅसिंग के पास तिकोना पार्क से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच का दरोगा बताकर लोगों से करते थे टप्पेबाजी, 11 मुकदमे थे दर्ज, गिरफ्तार