ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम

देश में कोरोना वायरस की इस लड़ाई में पुलिस कर्मी विशेष भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान उनका खुद का ख्याल रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में प्रशासन की ओर से उनकी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.

adg dial 112
एडीजी डायल 112
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:50 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस की महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी विशेष जिम्मेदारी उठा रहे है. इस दौरान उनके खुद का बचाव भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं.

इसे लेकर एडीजी डायल 112, असीम अरुण का कहना है कि पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटाइजर, मास्क,दस्तान की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही हर 8 घंटे की शिफ्ट के बाद सभी चार और दो पहिया गाड़ियों को सैनिटाइज कराने का काम समय-समय पर कराया जाता है.

जिससे पुलिस वालों का मनोबल भी बना रहे और उन्हें परेशानी भी ना हो, क्योंकि जब पुलिस वाले स्वस्थ रहेंगे, तभी लोगों की सुरक्षा कर पाएंगे. एडीजी का कहना है कि इस समय की सबसे जरूरी है कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी सफाई का ध्यान रखना होगा.

वहीं, पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि गाड़ियों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से कई चीजें मिली है. जिसमें सैनिटाइजर, मास्क आदि शामिल हैं. इन सभी व्यवस्थाओं के कारण हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.



लखनऊ: कोरोना वायरस की महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी विशेष जिम्मेदारी उठा रहे है. इस दौरान उनके खुद का बचाव भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं.

इसे लेकर एडीजी डायल 112, असीम अरुण का कहना है कि पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटाइजर, मास्क,दस्तान की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही हर 8 घंटे की शिफ्ट के बाद सभी चार और दो पहिया गाड़ियों को सैनिटाइज कराने का काम समय-समय पर कराया जाता है.

जिससे पुलिस वालों का मनोबल भी बना रहे और उन्हें परेशानी भी ना हो, क्योंकि जब पुलिस वाले स्वस्थ रहेंगे, तभी लोगों की सुरक्षा कर पाएंगे. एडीजी का कहना है कि इस समय की सबसे जरूरी है कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी सफाई का ध्यान रखना होगा.

वहीं, पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि गाड़ियों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से कई चीजें मिली है. जिसमें सैनिटाइजर, मास्क आदि शामिल हैं. इन सभी व्यवस्थाओं के कारण हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.