लखनऊः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कोविड अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने मांग की है कि पहले की तरह अब भी स्वास्थ्यकर्मियों के क्वारंटाइन की व्यवस्था होटलों में की जाए. इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा को पत्र लिखा है.
'खानपान की हो उचित व्यवस्था'
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा एवं प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि वर्तमान में कोविड के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में अस्पतालों की व्यवस्था तो शुरू कर दी गई है, लेकिन क्वारंटाइन के लिए होटलों की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके साथ ही कर्मचारियों को अच्छा भोजन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें: साइबर अलर्ट: अब फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम पर हो रहा फ्रॉड, रहें सावधान
'डर के साये में हैं स्वास्थ्यकर्मियों के परिजन'
परिषद के महामंत्री ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को फिलहाल घर में ही क्वारंटाइन होने के लिए कहा जा रहा है. इससे उनके घर वालों में डर का माहौल है. उन्होंने कर्मचारियों को होटल में क्वारंटाइन करने की मांग की ताकि परिवार वालों को कोविड का खतरा न हो और स्वास्थ्य कर्मचारी बिना डर के अपना काम करते रहें. उन्होंने कर्मचारियों के वेतन में हो रहे देरी पर भी सवाल खड़ा किया. मुख्यमंत्री के निर्देश के उपरांत होली पूर्व सरकार ने आदेश निर्गत किये थे कि अप्रैल माह का वेतन समय से भुगतान कर दिया जाए परन्तु केजीएमयू जैसे विशिष्ट संस्थान सहित कई जगह अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.