ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो: सेना के जवानों ने किया अश्वशक्ति का प्रदर्शन, पीएम मोदी के सामने देंगे LIVE डेमो - लखनऊ में सेना के जवानों अश्वशक्ति प्रदर्शन

यूपी के लखनऊ में भारतीय सेना के जवानों ने अश्वशक्ति का प्रदर्शन किया. जवानों ने घुड़सवारी के जरिए अश्वशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया. जवानों ने एक से बढ़कर एक आसन अश्व पर बैठकर और खड़े होकर किए.

Etv bharat
अश्वशक्ति का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:21 AM IST

लखनऊ: राजधानी में भारतीय सेना के जवानों ने अश्वशक्ति का प्रदर्शन किया. जवानों ने यह प्रदर्शन सोमवार को वृंदावन सेक्टर 15 स्थित डिफेंस एक्सपो स्थल पर रिहर्सल के दौरान किया. आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सेना के जवान घुड़सवारी लाइव डेमो भी देंगे.

सेना के जवानों ने किया अश्वशक्ति का प्रदर्शन.
  • भारतीय सेना ने घुड़सवारी का अभ्यास डिफेंस एक्सपो स्थल पर किया.
  • सेना के जवानों ने घुड़सवारी के जरिए अश्वशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
  • घुड़सवारों ने अश्व पर बैठकर योगासन भी किया.
  • जवानों ने एक से बढ़कर एक आसन अश्व पर बैठकर और खड़े होकर किए.
  • दो घुड़सवारों ने आमने-सामने घोड़े पर सवार होकर तेजी से दौड़ते हुए अपना टारगेट सेट किया.

लखनऊ: राजधानी में भारतीय सेना के जवानों ने अश्वशक्ति का प्रदर्शन किया. जवानों ने यह प्रदर्शन सोमवार को वृंदावन सेक्टर 15 स्थित डिफेंस एक्सपो स्थल पर रिहर्सल के दौरान किया. आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सेना के जवान घुड़सवारी लाइव डेमो भी देंगे.

सेना के जवानों ने किया अश्वशक्ति का प्रदर्शन.
  • भारतीय सेना ने घुड़सवारी का अभ्यास डिफेंस एक्सपो स्थल पर किया.
  • सेना के जवानों ने घुड़सवारी के जरिए अश्वशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
  • घुड़सवारों ने अश्व पर बैठकर योगासन भी किया.
  • जवानों ने एक से बढ़कर एक आसन अश्व पर बैठकर और खड़े होकर किए.
  • दो घुड़सवारों ने आमने-सामने घोड़े पर सवार होकर तेजी से दौड़ते हुए अपना टारगेट सेट किया.
Intro:सेना के जवानों ने किया अश्व शक्ति का प्रदर्शन, पेश किया रण कौशल के साथ योग कौशल का नजारा

लखनऊ। जहां एक तरफ वायु सेना और थल सेना के जवानों ने अपने हैरतअंगेज करतबों से भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया, वहीं अश्वशक्ति में सेना के घुड़सवार भी किसी मायने में पीछे नहीं रहे। चेतक पर हवा से बात करते हुए सेना के जवानों ने अपने लक्ष्य को पलक झपकते ही बेध दिया और विजय हासिल की। अश्वशक्ति का नजारा सोमवार को वृंदावन सेक्टर 15 स्थित डिफेंस एक्सपो स्थल पर रिहर्सल के दौरान दिखा। 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सेना के घुड़सवार भी लाइव डेमो देंगे।


Body:भारतीय सेना हर मायने में विश्व की बेहतरीन सेनाओं के साथ कदमताल कर सकती है। इसकी झलक डिफेंस एक्सपो स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान साफ नजर आई। अगर जमीन से लेकर आसमान तक सेना के जवान दुश्मनों को धूल चटाने में सक्षम है तो सेना की अश्वशक्ति भी विरोधी सेना पर भारी ही पड़ेगी। सेना के जवानों ने घुड़सवारी के जरिए अश्वशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पवन की गति से चेतक पर सवार होकर सेना के घुड़सवार रास्ते में पड़ने वाली हर बाधा को पार कर सकते हैं। इतना ही नहीं घुड़सवारों ने अश्व पर बैठकर योगासन भी किए। एक से बढ़कर एक आसन अश्व पर बैठकर और खड़े होकर किए।


Conclusion:घोड़ों पर सेना के घुड़सवारों ने बाधा दौड़ पार की. दुश्मनों के ठिकानों पर परचम फहराया। दो घुड़सवारों ने आमने-सामने घोड़े पर सवार होकर तेजी से दौड़ते हुए अपना टारगेट सेट किया और अश्व पर ही सवार होकर आध्यात्मिक एवं योगकौशल दिखाए।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.