लखनऊ: राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन पर शनिवार को सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिव्य प्रकाश ज्ञान संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित चलचित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी यात्रीगण और बस चालकों को सड़क सुरक्षा पर आधारित नियमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया. चलचित्र के माध्यम से यमराज ने संदेश दिया कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.
इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: यातायात माह में परिवहन विभाग की नई पहल
कार्यक्रम में आलमबाग बस स्टेशन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद ,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग अमर नाथ सहाय, स्टेशन की वरिष्ठ प्रभारी राधा प्रधान, माधुरी तिवारी भी उपस्थित रहीं.