लखनऊः राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की बढ़ी हुई लागत को योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है. शासन के आदेश के बाद अब 100 बेड वाले ट्रामा सेंटर को बनाने में 337.38 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. पहले यह राशि 253.08 निर्धारित की गई थी.
सड़क दुर्घटना एवं अन्य एक्सीडेंटल मामलों में घायलों को समय पर उचित उपचार देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में 100 बेड का ट्रामा सेंटर बनाए जा रहा है. ट्रामा सेंटर को बनाने के लिए शासन की तरफ से पहले 253.08 रुपये की धनराशि पर स्वीकृति दी गई थी. दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस सेंटर में उचित व्यवस्था को बनाने के लिए सरकार की तरफ से जारी की गई धनराशि की लागत को बढ़ा दिया गया है.
बढ़ी लागत को मिली मंजूरी
अब जानकीपुरम के स्ट्रामा सेंटर को बनाने के लिए 337.38 लाख रुपया पर शासन ने मंजूरी दी है. बता देगी जानकीपुरम के सेक्टर-3 में 4434 वर्ग मीटर में ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है. यह जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. शासन की तरफ से आदेश आज सोमवार को दिया गया है.