लखनऊ : जिला कारागार बांदा, बरेली व प्रयागराज को अपना नया वरिष्ठ अधीक्षक मिल गया है. वीरेश राज शर्मा वरिष्ठ अधीक्षक श्रेणी-1, जिला कारागार मुरादाबाद को बांदा का वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बनाया गया है. विपिन कुमार मिश्रा वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रेणी-1, जिला कारागार खीरी को केंद्रीय कारागार-2 बरेली का वरिष्ठ अधीक्षक बनाया गया है, वहीं रंग बहादुर वरिष्ठ अधीक्षक श्रेणी-1, जिला कारागार झांसी को केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज का वरिष्ठ अधीक्षक बनाया गया है.
पिछले दिनों जेलों में निरुद्ध टॉप टेन बंदियों पर शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति और जेल मैनुअल में दी गई व्यवस्थाओं का अनुपालन न किए जाने पर 1 अप्रैल 2023 को केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज, जिला कारागार बरेली व जिला जेल बांदा के निरीक्षण में जिला प्रशासन को कतिपय आपत्तिजनक वस्तुएं मिली थीं. साथ ही कुछ स्थान पर किसी बंदी को विशेष सुविधा दिलाने तथा संगठित अपराध से संबंधित बंदियों पर अनुशासन की दृष्टि से जेल अधिकारियों के शिथिल नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन की रिपोर्ट मिली थी. रिपोर्ट के आधार पर तीनों ज़ेलों के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया था. इस कार्यवाही के जरिए सभी जेल कर्मियों को एक संदेश दिया गया था कि जेलों में अनियमितताएं किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. भविष्य में भी माफ़िया पर नियंत्रण न कर सकने वाले और कार्यक्षम जेल अधिकारियों के ख़िलाफ़ शासन की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने राजीव शुक्ला वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला जेल बरेली, शशिकांत सिंह वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला जेल नैनी, प्रयागराज, अविनाश गौतम वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जिला जेल बांदा को निलंबित किया था.