लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पूनम टंडन को कुलपति नियुक्त किया है, तो वहीं प्रयागराज विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है. दोनों ही विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए की गई है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी कर दिया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में तीन प्रोफेसर देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर नियुक्त हैं. सबसे नए उसमें विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर पूनम टंडन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. प्रोफेसर टंडन मौजूदा समय में लखनऊ विश्वविद्यालय में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के पद पर भी तैनात हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक ग्रेडिंग सहित एनआईआरएफ में बेहतर रैंक दिलाने में में प्रो. टंडन का अभूतपूर्व योगदान रहा है. मौजूदा समय में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल शुक्ला अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रोफेसर मनोज दीक्षित बीकानेर विश्वविद्यालय के कुलपति हैं.
ज्ञात हो कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति पर भ्रष्टाचार के कई आरोप को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा मारपीट तक के मामले सामने आ चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि 'विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति राजेश कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में कई तरह की वित्तीय अनियमित की हैं, जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद और उनके बीच में स्थिति इतनी विकट हो गई की उनके साथ मारपीट तक की गई.