लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2021 का एक्शन प्लान कर लिया है. 7 नवबंर से लेकर 10 दिसंबर तक हज पर जाने वाले यात्री आवेदन कर करते हैं. जनवरी में कमेटी की ओर से लॉटरी के माध्यम से हज यात्रियों को चयनित किया जाएगा. गुरुवार को मुम्बई स्तिथ हज कमेटी ऑफ इंडिया ने देश के सभी राज्यों के लिए हज 2021 का एक्शन प्लान जारी किया है.
इसके अलावा कमेटी की ओर से शुक्रवार को हज 2021 की गाइडलाइन भी जारी की जाएगी. इसमें यात्रियों को हज यात्रा पर जाने के लिए दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे. कोरोना महामारी के चलते इस साल हज यात्रा को रद्द कर दिया गया था. साल 2021 में WHO की गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्री हज पर जा सकेंगे.
देश में सबसे ज्यादा यूपी से जाते हैं हज यात्री
देश में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा यात्री हज पर जाते हैं. इस कारण उत्तर प्रदेश का कोटा भी अन्य राज्यों की तुलना में अधिक होता है. वर्ष 2020 में 28 हजार से ज्यादा यात्रियों ने हज के लिए आवेदन किया था. हर साल करीब 30 हजार यात्री उत्तर प्रदेश से हज पर जाते हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति विशेष प्रबंध करती है. सऊदी अरब जुलाई 2021 से पहले हज यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी करेगा, जो सभी देशों पर लागू होगा.