लखनऊ: प्रदेश भर में संचालित राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए 15 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.
दरअसल, प्रदेश भर में संचालित राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए 15 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. jeecup.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
बता दें, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में करीब 1,350 के आसपास पॉलिटेक्निक संस्थान हैं. इनमें लाखों की संख्या में हर साल दाखिले लिए जाते हैं. वर्ष 2021 में सभी पाठ्यक्रम ग्रुपों (A , B , C , D.E , F , G , H , I एवं K) की प्रवेश परीक्षाएं दिनांक 15 जून से 20 जून, 2021 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराई जाएंगी.