लखनऊ: भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से राकेश धर त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है. राकेश पर कोर्ट आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोप तय कर चुकी है.
अपना दल (एस) ने प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से बसपा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे राकेश धर त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, विश्वनाथगंज सीट से पार्टी ने प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष जीतलाल पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है.
ये भी पढ़ेंः LIVE : स्वर कोकिला लताजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पीएम मोदी पहुंचे मुंबई
राकेश धर त्रिपाठी मायावती सरकार में 2007 से 2011 तक उच्च शिक्षा मंत्री रहे थे. उन पर आय से अधिक संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीते साल आरोप तय किए थे. बसपा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहते राकेशधर त्रिपाठी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था.
मंत्री रहते राकेशधर त्रिपाठी को वेतन से कुल 49 लाख 49 हजार 988 रुपये की आय हुई थी लेकिन जांच में उनकी आय 2 करोड़ 17 लाख से ज्यादा पाई गई. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने त्रिपाठी पर मुकदमा चलाने के आदेश दिए थे. बीते साल कोर्ट ने उन पर आरोप तय किए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप