ETV Bharat / state

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला, दिए ये दिशा निर्देश

author img

By

Published : May 6, 2023, 1:45 PM IST

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने विभिन्न राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कृषि इंजीनियरिंग आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने की योजना बनाई है. इसके लिए एकेटीयू ने संबद्ध संस्थानों और 15 राज्य विश्वविद्यालय से जानकारी तलब की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) सत्र 2023-24 में विभिन्न राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कृषि इंजीनियरिंग आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश कराएगा. इसके लिए एकेटीयू की ओर से अपने संबद्ध सभी संस्थानों के अलावा प्रदेश के 15 राज्य विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर आगामी 25 मई तक अपने यहां इन संचालित विषयों की जानकारी देने को कहा है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में सभी राज्य विश्वविद्यालयों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं.

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.
यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.

बीते शैक्षिक सत्र में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने केवल अपने से सम्बद्ध व कुछ एक स्थानों प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट व कृषि इंजीनियरिंग जैसे विषयों में प्रवेश आयोजित कराया था. इस शैक्षणिक सत्र से एकेटीयू सभी राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित इंजीनियरिंग व प्राविधिक विषयों में प्रवेश अपने माध्यम से कराएगा. इस प्रवेश प्रक्रिया में प्रदेश के दूसरे प्राविधिक विश्वविद्यालय नहीं शामिल हैं. वे अपनी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेंगे.

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.
यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि बीते वर्षों की तरह शासन के आदेश अनुसार इस वर्ष भी प्रदेश में स्थित शासकीय राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कृषि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में छात्रों के प्रवेश सीट का आवंटन जेईई मेंस सीयूईटी व नाटा के स्कोर के आधार पर तैयार की गई मेरिट से होगा. इसमें प्रवेश परीक्षाओं को पास करने वाले विद्यार्थियों को एक-एक योग्य एडमिशन पोर्टल पर जाकर पहले पंजीकरण कराना होगा इसके बाद विश्वविद्यालय स्टेट मेरिट तैयार करेगा. जिसके बाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज व राज्य विश्वविद्यालयों की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए सभी राज्य विश्वविद्यालय से उनके यहां संचालित प्रबंधन व अभियंत्रिकी विषयों के कुल सीटों का ब्यौरा मांगा गया है.

यह भी पढ़ें : नगर निगम में लाखों रुपये में होता है जो काम, एलडीए 14 हजार लेकर करेगा इंतजाम

लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) सत्र 2023-24 में विभिन्न राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कृषि इंजीनियरिंग आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश कराएगा. इसके लिए एकेटीयू की ओर से अपने संबद्ध सभी संस्थानों के अलावा प्रदेश के 15 राज्य विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर आगामी 25 मई तक अपने यहां इन संचालित विषयों की जानकारी देने को कहा है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में सभी राज्य विश्वविद्यालयों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं.

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.
यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.

बीते शैक्षिक सत्र में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने केवल अपने से सम्बद्ध व कुछ एक स्थानों प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट व कृषि इंजीनियरिंग जैसे विषयों में प्रवेश आयोजित कराया था. इस शैक्षणिक सत्र से एकेटीयू सभी राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित इंजीनियरिंग व प्राविधिक विषयों में प्रवेश अपने माध्यम से कराएगा. इस प्रवेश प्रक्रिया में प्रदेश के दूसरे प्राविधिक विश्वविद्यालय नहीं शामिल हैं. वे अपनी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेंगे.

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.
यूपी के सभी विश्वविद्यालयों के बीटेक विषयों में मिलेगा दाखिला.

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि बीते वर्षों की तरह शासन के आदेश अनुसार इस वर्ष भी प्रदेश में स्थित शासकीय राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कृषि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में छात्रों के प्रवेश सीट का आवंटन जेईई मेंस सीयूईटी व नाटा के स्कोर के आधार पर तैयार की गई मेरिट से होगा. इसमें प्रवेश परीक्षाओं को पास करने वाले विद्यार्थियों को एक-एक योग्य एडमिशन पोर्टल पर जाकर पहले पंजीकरण कराना होगा इसके बाद विश्वविद्यालय स्टेट मेरिट तैयार करेगा. जिसके बाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज व राज्य विश्वविद्यालयों की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए सभी राज्य विश्वविद्यालय से उनके यहां संचालित प्रबंधन व अभियंत्रिकी विषयों के कुल सीटों का ब्यौरा मांगा गया है.

यह भी पढ़ें : नगर निगम में लाखों रुपये में होता है जो काम, एलडीए 14 हजार लेकर करेगा इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.