ETV Bharat / state

सरकार का हिलने लगा है सिंहासन, खिसिया कर मुकदमे दर्ज कर रही: भदौरिया - अखिलेश यादव पर मुकदमा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर मुरादाबाद में दर्ज मुकदमे पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है.

अनुराग भदौरिया.
अनुराग भदौरिया.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:45 PM IST

लखनऊः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है. यह सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है. अपने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों पर दर्ज गंभीर मुकदमों को वापस कर रही है. जिस व्यक्ति के कारण अखिलेश यादव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उस व्यक्ति पर पहले से ही मुकदमा दर्ज हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

भाजपा को सता रहा है डर

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव का डर अभी से ही सताने लगा है. यही कारण है कि यह सरकार मुकदमे की राजनीति कर रही है. यूपी सरकार अपने आपको फेल मान चुकी है. 2022 में सरकार नहीं आने वाली है. विपक्ष को लगातार दबाने की कोशिश कर रही है. इस सरकार ने मानसिक रूप से अपनी हार मान ली है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबादः अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज

यूपी में कभी नहीं हुआ पार्ट-2

अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में हाथरस पार्ट-2 हुआ, उन्नाव पार्ट-2 हुआ यह उत्तर प्रदेश में कभी नहीं हुआ था. न ही किसानों का अपमान हुआ था. यह सरकार दूसरे के काम को अपना काम बता रही है और नाम बदल रही है.

हिलने लगा है सिंहासन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है. समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है. उस पर बीजेपी सरकार घबरा गई है. यही कारण है कि प्रदेश सरकार का सिंहासन भी हिलने लगा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

लखनऊः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है. यह सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है. अपने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों पर दर्ज गंभीर मुकदमों को वापस कर रही है. जिस व्यक्ति के कारण अखिलेश यादव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उस व्यक्ति पर पहले से ही मुकदमा दर्ज हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

भाजपा को सता रहा है डर

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव का डर अभी से ही सताने लगा है. यही कारण है कि यह सरकार मुकदमे की राजनीति कर रही है. यूपी सरकार अपने आपको फेल मान चुकी है. 2022 में सरकार नहीं आने वाली है. विपक्ष को लगातार दबाने की कोशिश कर रही है. इस सरकार ने मानसिक रूप से अपनी हार मान ली है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबादः अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज

यूपी में कभी नहीं हुआ पार्ट-2

अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में हाथरस पार्ट-2 हुआ, उन्नाव पार्ट-2 हुआ यह उत्तर प्रदेश में कभी नहीं हुआ था. न ही किसानों का अपमान हुआ था. यह सरकार दूसरे के काम को अपना काम बता रही है और नाम बदल रही है.

हिलने लगा है सिंहासन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है. समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है. उस पर बीजेपी सरकार घबरा गई है. यही कारण है कि प्रदेश सरकार का सिंहासन भी हिलने लगा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.