लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुंबई में नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड कार्यक्रम में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि मुंबई के कलाकारों को भाजपा से सीख लेनी चाहिए.
सपा का भाजपा पर हमला
अनुराग भदौरिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मुंबई गए हैं, ऐसे में मुंबई के कलाकारों को भाजपा वालों से मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ वादे करते हैं, काम नहीं करते.
'फिल्म सिटी के लिए नहीं बना पाएंगे बाउंड्री'
सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की बात कही है पर यह लोग झूठे वादे करने वाले लोग हैं. ये लोग एक ईंट भी नहीं रख पाएंगे. झूठा माहौल बनाने में भाजपा के लोग माहिर हैं और यह लोग जो भी कहते हैं वह करते नहीं हैं. चुनाव से पूर्व भी जो वायदे किए थे आज तक उसे इन लोगों ने पूरा नहीं किया.
नगर निगम के 200 करोड़ के बॉन्ड की BSE में लिस्टिंग
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री व नगर निगम के अधिकारियों ने नगर निगम के 200 करोड़ के बॉन्ड की मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग कराई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई फिल्मी हस्तियां भी उपस्थित रहीं.