लखनऊ : लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन दल के पहले प्रत्याशी के नाम का एलान हो गया है. खुद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस नाम का एलान किया है. बीजेपी ने सहयोगी अपना दल की नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद ट्वीट करके अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर से प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी साझा की.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से आज दिल्ली में अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा की उपस्थिति में मुलाकात की. अमित शाह ने ट्वीट करके अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक जानकारी भी साझा की, इसके साथ ही उन्होंने अनुप्रिया पटेल के साथ फोटो भी शेयर की.
“फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लडेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे श्रीमती @AnupriyaSPatel जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। pic.twitter.com/kBbuAyBs7m
">“फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लडेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 15, 2019
अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे श्रीमती @AnupriyaSPatel जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। pic.twitter.com/kBbuAyBs7m“फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लडेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 15, 2019
अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे श्रीमती @AnupriyaSPatel जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। pic.twitter.com/kBbuAyBs7m
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा अपना दल गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ साथ लड़ेगा. अपना दल प्रदेश की 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे.'
अपना दल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. अपना दल के पास दो ही सीट है. पिछली बार भी अपना दल के खाते में बीजेपी ने दो सीटें दी थीं, जिनमें से एक अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर शामिल थी. दूसरी प्रतापगढ़ शामिल थी. इस बार भी बीजेपी ने अपना दल को दो ही सीटें देने का फैसला किया है, जबकि दूसरी सीट के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया जा सका है.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दूसरे सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के खाते में भी एक से 2 सीटें जा सकती हैं, जिनकी औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है. यूपी बीजेपी मुख्यालय में भी आज देर शाम एक महत्वपूर्ण चुनाव समिति और कोर ग्रुप की बैठक होनी है, जिस पर भी तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.