ETV Bharat / state

गृह मंत्रालय पहुंचा शिक्षक भर्ती का मामला, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अमित शाह से की मुलाकात

69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में खामियों के कारण नियुक्ति पाने से वंचित 6800 अभ्यर्थी बीते 550 दिनों से आंदोलन और अब बीते सात दिनों ईको गार्डन लखनऊ में भूख हड़ताल पर हैं. इस संबंध में तमाम आश्वासनों के बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:59 PM IST

लखनऊ : 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने के संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों की मांगों के बाबत केंद्रीय गृहमंत्री को अवगत कराया और इस मामले का जल्द से जल्द हल निकलने का आग्रह किया.

  • देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय @AmitShah जी से नववर्ष के अवसर पर आत्मीय मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित वंचित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई। pic.twitter.com/9uul3RG8GX

    — Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी देते हुए पोस्ट लिखा, 'देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह से नववर्ष के अवसर पर आत्मीय मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित वंचित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई. चर्चा के दौरान विशेष रूप से राज्य में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में एक बार फिर से गंभीर और सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.




बीते सात दिनों से ईको गार्डन पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं अभ्यर्थी : लखनऊ ईको गार्डन धरना स्थल में भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आभार जताया है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रहेगी. शिक्षकों की 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगतियों के कारण 6800 अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं. नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आरक्षण को गलत बताते हुए वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था. इसके बाद से लेकर मौजूदा समय तक अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के चक्कर काट चुके हैं, पर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 550 से अधिक दिनों तक धरना प्रदर्शन के बाद मजबूर होकर अभ्यर्थी बीते सात दिनों से ईको गार्डन में भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती मामला : अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री के आवास का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM आवास का घेराव करने पहुंचे थे, भेजे गए ईको गार्डन

लखनऊ : 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने के संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों की मांगों के बाबत केंद्रीय गृहमंत्री को अवगत कराया और इस मामले का जल्द से जल्द हल निकलने का आग्रह किया.

  • देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय @AmitShah जी से नववर्ष के अवसर पर आत्मीय मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित वंचित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई। pic.twitter.com/9uul3RG8GX

    — Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी देते हुए पोस्ट लिखा, 'देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह से नववर्ष के अवसर पर आत्मीय मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित वंचित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई. चर्चा के दौरान विशेष रूप से राज्य में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में एक बार फिर से गंभीर और सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.




बीते सात दिनों से ईको गार्डन पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं अभ्यर्थी : लखनऊ ईको गार्डन धरना स्थल में भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आभार जताया है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रहेगी. शिक्षकों की 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगतियों के कारण 6800 अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं. नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आरक्षण को गलत बताते हुए वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था. इसके बाद से लेकर मौजूदा समय तक अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के चक्कर काट चुके हैं, पर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 550 से अधिक दिनों तक धरना प्रदर्शन के बाद मजबूर होकर अभ्यर्थी बीते सात दिनों से ईको गार्डन में भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती मामला : अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री के आवास का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM आवास का घेराव करने पहुंचे थे, भेजे गए ईको गार्डन

Last Updated : Jan 2, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.