लखनऊ: सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर है. आजम के फेफड़े में फाईब्रोसिस और कैविटी की समस्या हो गई है, जिसके चलते उन्हें एंटीफंगल डोज दी जाने लगी है. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की तबीयत ठीक है और उनका शरीर कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है. इसकी पुष्टि आरटीपीसीआर टेस्ट में हुई. बता दें कि आजम खान 9 मई को लखनऊ मेदांता में भर्ती हुए थे. इस दौरान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को भी शिफ्ट किया गया था. अब्दुल्ला आजम खान की दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है, लेकिन अभी आजम खान की हालत गंभीर है. उन्हें पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने इसकी पुष्टि की है.
घटती-बढ़ती रही ऑक्सीजन
9 मई को रविवार की रात 9 बजे सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को भर्ती कराया गया था. आजम खान में कोरोना वायरस का असर फेफड़े तक पहुंच गया था. शुरुआत में उनमें मॉडरेटर श्रेणी (गंभीर) का कोविड का असर हुआ है. ऐसे में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. आईसीयू में 4 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. इसके बाद उन्हें सीवियर इंफेक्शन (अति गंभीर) हुआ. ऐसे में 10 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया. इस बीच स्थिति नियंत्रण में आई. उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां वह 1 लीटर ऑक्सीजन पर आ गए. अब उन्हें फिर से 5 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया है.
केजीएमयू जाने से कर दिया था मना
सीतापुर जिला कारागार के डिप्टी जेलर ओंकार पांडेय ने बताया कि आजम खान और अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को RT-PCR जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 2 मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था.