लखनऊ : एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को रायबरेली के एक फसल खरीद केंद्र के प्रभारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार केंद्र प्रभारी रायबरेली के ऊंचाहार के पीसीएफ आफिस में तैनात है. बताया जा रहा है कि घूसखोर केंद्र प्रभारी के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने किसान से पांच हजार रुपये घूस लेते हुए केंद्र प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
एंटी करप्शन एसपी राजीव मल्होत्रा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार ऊंचाहार रायबरेली के पीसीएफ कार्यालय में केंद्र प्रभारी के पद पर कार्यरत है. सुनील धान बेचने के लिए पहुंचे सभी किसानों से प्रति कुंतल 150 रुपये घूस लेता था. इसी केंद्र में किसान मोहन लाल से धान खरीदने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत किसान ने एंटी करप्शन विभाग में की थी. इसके बाद एंटी करप्शन की लखनऊ टीम ने घूसखोर केंद्र प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ने का जाल बिछाया.
यह भी पढ़ें- एंटी करप्शन टीम ने प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
राजीव मल्होत्रा ने बताया कि किसान मोहन लाल की शिकायत पर एंटी करप्शन लखनऊ की टीम पहले से ही ऊंचाहार केंद्र पर मौजूद थी. केंद्र प्रभारी सुनील ने जब किसान से पांच हजार रुपये की डिमांड की और किसान ने पैसे निकाल कर दिए, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर केंद्र प्रभारी को दबोच लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप