लखनऊ: रियल एस्टेट कंपनी अंसल के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले अंसल कंपनी के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि उनका प्राथमिक इलाज केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में चल रहा है. उनको प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है.
रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को लखनऊ पुलिस ने बीते कुछ महीने पहले तमाम धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार किया था. अब अंसल एपीआई के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल बीमार हो गए. प्रणव अंसल को पेशाब से संबंधित दिक्कतों के बाद केजीएमयू लाया गया था, जहां पर उनको यूरोलॉजी विभाग में ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- सीपीए सम्मेलन की मेजबानी करना गौरव का विषय: सीएम योगी
यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संखवार ने उनकी सभी प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. अभी तक प्राथमिक जांच में कुछ गंभीर मर्ज सामने नहीं आया है. हालांकि डॉक्टर का कहना है कि उनकी रिपोर्ट के अनुसार ही उनका इलाज केजीएमयू में चल रहा है.
प्रणव अंसल के खिलाफ दर्ज हैं 24 मामले
राजधानी लखनऊ में अंसल एपीआई के वाइस चेयरमैन प्रणब अंसल पर विभूति खंड थाने में धारा 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया था. कुल मिलाकर इनके खिलाफ करीब 24 मामले दर्ज हैं.