लखनऊ: शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब आंगनबाड़ी केंद्रों को सुधारने की कवायद शुरू हो रही है. इसके अंतर्गत आठ ब्लॉकों में से 100 केंद्र भी चिन्हित कर लिए गए हैं. यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने दी है.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा. जिन केंद्रों की इमारत जर्जर या खराब हो चुकी है. उनकी नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. इसके अलावा फर्श, दीवार और शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन
वहीं, बच्चों के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था की जाएगी. इन फर्नीचरों में अंग्रेजी और हिंदी के वर्णमाला लिखी होगी. इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में बीकेटी ब्लॉक के फतेहपुर खेमराज गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को विकसित किया जाएगा.
इसके लिए अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है. 31 मार्च तक 8 ब्लॉकों के आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.