लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सारी स्थिति सबके सामने है. अब कुछ कहने के लिए बचा नहीं है.
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मैंने सदन में सब कुछ कह दिया है. अब कुछ कहने के लिए बचा नहीं है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उत्पीड़न के सवाल पर उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश पर एफआईआर हो चुकी है. कार्रवाई भी हुई है और भ्रष्टाचार को लेकर जो जीरो टॉलरेंस की बात हो रही है, उसके आधार पर मुख्यमंत्री कार्रवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भ्रष्टाचार का सवाल उठाते हुए विधान भवन के अंदर धरना दिया था और उनके समर्थन में पार्टी के 170 से अधिक विधायकों ने भी धरना दिया था. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल बीजेपी के अंदर लगातार उठ रहे हैं.