लखनऊ: प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह किस प्रकार से गरीब और जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है. हम सबको गरीबों की सेवा करने का मौका मिला है. इसलिए हमने संकट की घड़ी में गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है.
यह है कानून मंत्री की दिनचर्या
पीएम नरेंद्र मोदी की लक्ष्मण रेखा न लांघने की बात पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह घर पर रहकर अपने मंत्रालय का काम करते हैं. इस दौरान वह गरीबों की भोजन की व्यवस्था करते हैं. समाचार, रामायण धारावाहिक देखते हैं और कंट्रोल रूम में लोगों की समस्याएं सुनने का काम कर रहे हैं.
भोजन उपलब्ध कराने के लिए बनाया कंट्रोल रूम
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिस दिन से लॉकडाउन की घोषणा हुई है, उसी दिन से हमने लखनऊ की जनता के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया था. हर दिन हजारों फोन कॉल आते हैं और उनको हम भोजन उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि कहां भोजन जाना है, उसके अनुसार हम भोजन भेजते हैं.
पांच जगहों पर बनाया जाता है भोजन
कानून मंत्री ने बताया कि 5 जगहों पर भोजन तैयार होकर भेजने का काम होता है. जहां से डिमांड आती है, वहां भोजन पहुंचाने का काम करते हैं. चाय पत्ती, चीनी, तेल, मसाला, सब्जियां, चावल, नमक, आटा, दाल और चावल सब कुछ भेजते हैं और यह घर-घर भेजने का काम करते हैं.
लॉकडाउन का करें पालन
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब से यही अपील करते हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और घर पर रहें. अगर कोई समस्या है तो हमें कंट्रोल रूम पर फोन कर बताएं. हमारे स्वयंसेवकों द्वारा मदद पहुंचाई जाएगी.
लॉकडाउन में 'लॉक' हुए बदमाश और लूटेरे, तेजी से गिरा अपराध का ग्राफ
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह खुद से किचन में खाना भी बना लेते हैं. कई बार घर के किचन में खाना बनाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह हॉस्टल में रहे हैं. एक दिन उन्होंने भिंडी की सब्जी, दाल और रोटी बनाई थी. उनको पूरा खाना बनाना आता है.
बर्थडे पर आई डिमांड तो भिजवाया 'छोला-चावल'
बर्थडे पर छोला चावल भिजवाने के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा कि एक फोन मेरे पास आया था. उस समय कंट्रोल रूम में मैं स्वयं बैठा हुआ था. वह कह रहे थे कि रोज आप पूड़ी-सब्जी भेजते हैं, अच्छा लगता है. आज मेरे बच्चे का जन्मदिन है. चावल और छोला आ जाता तो ज्यादा अच्छा रहता. फिर हमने सबके लिए मेन्यू चेंज किया. अलग से छोला-चावल बनवा कर उनको भेजा.
लॉकडाउन बढ़े तो अच्छा रहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर हो रहे कयास पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ना चाहिए और कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय यही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ढंग से पूरी महामारी को हैंडल किया है, इससे पीएम मोदी की वाहवाही पूरे विश्व मे हो रही है.
लॉकडाउन: झुग्गियों में रहने वालों का हाल बेहाल, नहीं पहुंच रही सरकारी मदद
कानून मंत्री ने कहा कि ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से बात की थी. उसमें सबकी राय और डिमांड यही है कि लॉकडाउन बढ़ना चाहिए. मुझे भी लगता है अपने घरों में रहने का पालन करें. जो सरकारी निर्देश है, उनके अनुसार काम करें. कोरोना को हराने का यही एकमात्र तरीका है और भारत इससे जरूर जीतेगा.