ETV Bharat / state

एक हाथी की तस्वीर ने 1987 के बाद बदल दी एक शहर की दुनिया - हाथी ने बदली मंडावा की तस्वीर

जिंदगी में कभी-कभी कुछ ऐसे पल भी आते हैं कि आगे की पूरी जिंदगानी खुशनुमा हो जाती है. झुंझुनू जिले में मंडावा कस्बे में भी साढ़े तीन दशक पहले कुछ ऐसा ही हुआ कि पूरा का पूरा शहर बदल गया. उजड़ता हुआ शहर वापस आबाद होने लगा और शहर में हर किसी को एक रोजगार दिखने लगा.

हाथी की तस्वीर
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 11:13 PM IST

झुंझुनू: दिल्ली-बीकानेर के रास्ते झुंझुनू में फतेहपुर के बीच बसा हुआ मंडावा शहर 80 के दशक में उजड़ता हुआ शहर हुआ करता था. यहां के सेठ-साहूकार अपनी हवेलियां छोड़कर खाने-कमाने के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन कर चुके थे. आसपास के गांव के लोग भी शहरों में बसने के लिए मंडावा की बजाय झुंझुनू जिला मुख्यालय की ओर रुख कर रहे थे.

इस बीच यूके के जाने-माने ट्रैवल फोटोग्राफर, राइटर और इतिहासकार इले कूपर मंडावा आए. वे 'द पेंटेड टाउन ऑफ शेखावाटी' के नाम से पुस्तक लिख रहे थे और उन्होंने इसके कवर पेज पर एक हवेली में बनी हुई हाथी की तस्वीर को स्थान दिया.

एक तस्वीर जिसने बदल दी शहर की तकदीर.

तस्वीर को देखने आने लगे पर्यटक
इले कूपर की इस पुस्तक का प्रथम प्रकाशन 1987 में हुआ और इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट इस हाथी की तस्वीर और पुस्तक में उल्लेखित अन्य हवेलियों को देखने लगे. पर्यटकों की खास उत्सुकता रहती थी कि हवेली में बना हुआ हाथी वास्तव में किस तरह से चित्रित है और वह हवेली को खोजते-खोजते पहुंचने लगे. मंडावा शहर में सेठ-साहूकारों की छोड़ी हुई हवेलियां पहले से थी और उन पर बनी हुई चित्रकारी भी अपने आप पर मनमोहक थी. देखते ही देखते शहर टूरिस्ट से गुलजार होने लगा और मंडावा की हवेलियां देश-विदेश में टूरिस्ट नक्शे में प्रमुख स्थान पा गई.

पढ़ें- चूरू के तापमान ने चौंकाया, दिन में पारा @36 डिग्री के पार तो रात का तापमान हो जाता आधा

और फिर पड़ी बॉलीवुड की नजर
धर्मेंद्र अभिनीत 'गुलामी' पिक्चर की शूटिंग हालांकि पहले भी मंडावा में हो चुकी थी, लेकिन उसमें मंडावा की तस्वीर एक मरुस्थल और राजस्थान के अन्य गांव जैसी ही थी. लेकिन हवेलियों के शहर मंडावा कि जैसे-जैसे ख्याति टूरिस्ट में होने लगी तो बॉलीवुड की नजर यहां की चित्रकारी पर भी पड़ी. इसके बाद तो यहां कई फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद पीके, बजरंगी भाईजान, कच्चे धागे, ईशा देओल की पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे, हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां सहित केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की भी कई बड़ी पिक्चरों की शूटिंग यहां हो चुकी है.

झुंझुनू: दिल्ली-बीकानेर के रास्ते झुंझुनू में फतेहपुर के बीच बसा हुआ मंडावा शहर 80 के दशक में उजड़ता हुआ शहर हुआ करता था. यहां के सेठ-साहूकार अपनी हवेलियां छोड़कर खाने-कमाने के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन कर चुके थे. आसपास के गांव के लोग भी शहरों में बसने के लिए मंडावा की बजाय झुंझुनू जिला मुख्यालय की ओर रुख कर रहे थे.

इस बीच यूके के जाने-माने ट्रैवल फोटोग्राफर, राइटर और इतिहासकार इले कूपर मंडावा आए. वे 'द पेंटेड टाउन ऑफ शेखावाटी' के नाम से पुस्तक लिख रहे थे और उन्होंने इसके कवर पेज पर एक हवेली में बनी हुई हाथी की तस्वीर को स्थान दिया.

एक तस्वीर जिसने बदल दी शहर की तकदीर.

तस्वीर को देखने आने लगे पर्यटक
इले कूपर की इस पुस्तक का प्रथम प्रकाशन 1987 में हुआ और इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट इस हाथी की तस्वीर और पुस्तक में उल्लेखित अन्य हवेलियों को देखने लगे. पर्यटकों की खास उत्सुकता रहती थी कि हवेली में बना हुआ हाथी वास्तव में किस तरह से चित्रित है और वह हवेली को खोजते-खोजते पहुंचने लगे. मंडावा शहर में सेठ-साहूकारों की छोड़ी हुई हवेलियां पहले से थी और उन पर बनी हुई चित्रकारी भी अपने आप पर मनमोहक थी. देखते ही देखते शहर टूरिस्ट से गुलजार होने लगा और मंडावा की हवेलियां देश-विदेश में टूरिस्ट नक्शे में प्रमुख स्थान पा गई.

पढ़ें- चूरू के तापमान ने चौंकाया, दिन में पारा @36 डिग्री के पार तो रात का तापमान हो जाता आधा

और फिर पड़ी बॉलीवुड की नजर
धर्मेंद्र अभिनीत 'गुलामी' पिक्चर की शूटिंग हालांकि पहले भी मंडावा में हो चुकी थी, लेकिन उसमें मंडावा की तस्वीर एक मरुस्थल और राजस्थान के अन्य गांव जैसी ही थी. लेकिन हवेलियों के शहर मंडावा कि जैसे-जैसे ख्याति टूरिस्ट में होने लगी तो बॉलीवुड की नजर यहां की चित्रकारी पर भी पड़ी. इसके बाद तो यहां कई फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद पीके, बजरंगी भाईजान, कच्चे धागे, ईशा देओल की पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे, हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां सहित केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की भी कई बड़ी पिक्चरों की शूटिंग यहां हो चुकी है.

Intro:जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं कि आगे की पूरी जिंदगानी खुशवागार हो जाती है। मंडावा नाम के एक छोटे से कस्बे में भी साढे तीन दशक पहले कुछ ऐसा ही हुआ कि पूरा का पूरा शहर बदल गया, उजड़ता हुआ शहर वापस आबाद होने लगा और शहर में हर किसी को एक रोजगार दिखने लगा। शहर टूरिस्ट से गुलजार होने लगा और जब टूरिस्ट आया तो साथ साथ में खुशहाली भी आने लगी।


Body:झुंझुनू। दिल्ली बीकानेर के रास्ते पर झुंझुनू में फतेहपुर के बीच बसा हुआ मंडावा शहर 80 के दशक में उजड़ता हुआ शहर हुआ करता था। यहां के सेठ साहूकार अपनी हवेलियां छोड़कर खाने कमाने के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन कर चुके थे। आसपास के गांव के लोग भी शहरों में बसने के लिए मंडावा की बजाय झुंझुनू जिला मुख्यालय की ओर रुख कर रहे थे। इस बीच यूके के जाने-माने ट्रैवल फोटोग्राफर , राइटर और इतिहासकार इले कूपर मंडावा आए। वे द पेंटेड टाउन ऑफ़ शेखावाटी के नाम से पुस्तक लिख रहे थे और उन्होंने इसके कवर पेज पर एक हवेली में बनी हुई हाथी की तस्वीर को स्थान दिया।

तस्वीर को देखने आने लगे पर्यटक
इले कूपर की इस पुस्तक का प्रथम प्रकाशन 1987 में हुआ और इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट इस हाथी की तस्वीर और पुस्तक में उल्लेखित अन्य हवेलियों को देखने लगे। पर्यटकों की खास उत्सुकता रहती थी की हवेली में बना हुआ हाथी वास्तव में किस तरह से चित्रित है और वह हवेली को खोजते खोजते पहुंचने लगे। मंडावा शहर में सेठ साहूकारों की छोड़ी हुई हवेलियां पहले से थी और उन पर बनी हुई चित्रकारी भी अपने आप पर मनमोहक थी। देखते ही देखते शहर टूरिस्ट से गुलजार होने लगा और मंडावा की हवेलियां देश विदेश में टूरिस्ट नक्शे में प्रमुख स्थान पा गई।

और फिर पड़ी बॉलीवुड की नजर
सामंती अत्याचारों के खिलाफ धर्मेंद्र अभिनीत गुलामी पिक्चर की शूटिंग हालांकि पहले भी मंडावा में हो चुकी थी लेकिन उसमें मंडावा की तस्वीर एक मरुस्थल और राजस्थान के अन्य गांव जैसी ही थी। लेकिन हवेलियों के शहर मंडावा कि जैसे-जैसे ख्याति टूरिस्ट में होने लगी तो बॉलीवुड की नजर यहां की चित्रकारी पर भी पड़ी। इसके बाद तो यहां कई पिक्चरों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया और उसमें पीके, बजरंगी भाईजान, कच्चे धागे, ईशा देओल की पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे, हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां सहित केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की भी कई बड़ी पिक्चरों की शूटिंग यहां हो चुकी है।



बाइट वन- किशोर थलिया पर्यटक व्यवसाई

बाइट दो - बलवीर हैंडीक्राफ्ट व्यवसाई



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.