ETV Bharat / state

अमिताभ बच्चन 78वां बर्थडे: बिग बी ने फैंस के लिए शेयर किया ये मैसेज - prayagraj latest news

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का आज 78वां जन्मदिन है. अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को मैसेज दिया है. उन्होंने कहा है, "बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं. बाबूजी कहते थे- जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है".

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 9:18 AM IST

लखनऊ: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का आज 78वां जन्मदिन है. फैंस बिग बी के जन्मदिन पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को मैसेज दिया है. उन्होंने ट्टीट कर कहा है, "केबीसी के लिए 9 बजे सुबह से लेकर 9 बजे रात तक उन्होंने काम किया और अब उसके बाद रिकॉर्डिंग कर रहा हूं. बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं. बाबूजी कहते थे- जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है".

  • T 3686 - ... at work .. KBC from 9 am to 9 pm .. then here , at recording .. till beyond midnight .. बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं ।
    बाबूजी कहते थे " जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है " 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/MuLclny2mk

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (इलाहाबाद) उत्तरप्रदेश में हुआ था. रविवार को वे 78 साल के हो गए हैं.

लखनऊ: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का आज 78वां जन्मदिन है. फैंस बिग बी के जन्मदिन पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को मैसेज दिया है. उन्होंने ट्टीट कर कहा है, "केबीसी के लिए 9 बजे सुबह से लेकर 9 बजे रात तक उन्होंने काम किया और अब उसके बाद रिकॉर्डिंग कर रहा हूं. बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं. बाबूजी कहते थे- जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है".

  • T 3686 - ... at work .. KBC from 9 am to 9 pm .. then here , at recording .. till beyond midnight .. बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं ।
    बाबूजी कहते थे " जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है " 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/MuLclny2mk

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (इलाहाबाद) उत्तरप्रदेश में हुआ था. रविवार को वे 78 साल के हो गए हैं.

Last Updated : Oct 11, 2020, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.