हैदराबाद: सीएम योगी के नामांकन के लिए गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम योगी ने इस बार सुशासन की नींव डाली. इस बार यूपी में 300 के पार सीटें जीतेंगे. 25 साल बाद यूपी में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है. यूपी में माफिया खुद सरेंडर कर रहे हैं. केंद्र के 45 योजनाओं में यूपी नंबर वन है. वहीं नामांकन से पहले सीएम योगी ने भी सभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना नामांकन किया. नामांकन के पहले उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व हवन पूजन किया. वहीं, गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन के बहाने आज भाजपा शक्ति प्रदर्शन करेगी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे. साथ ही गोरखपुर की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगेंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गोरखपुर में 3 मार्च को छठे चरण में चुनाव होने हैं. नामांकन की प्रक्रिया आज से आगामी 11 फरवरी तक चलेगी. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नामांकन किया. जिसे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पूरे विधि-विधान से पूजा