ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : अमित शाह ने जेपी नड्डा के साथ चुनावी तैयारियों व MLC मनोनयन पर बनाई रणनीति - BJP news in hindi

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

अमित शाह ने जेपी नड्डा के साथ चुनावी तैयारियों व MLC मनोनयन पर बनाई रणनीति
अमित शाह ने जेपी नड्डा के साथ चुनावी तैयारियों व MLC मनोनयन पर बनाई रणनीति
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 11:39 AM IST

लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी की चुनावी तैयारियों और विधान परिषद की रिक्त 4 सीटों पर मनोनयन को लेकर नामों पर चर्चा दिल्ली में की गई. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई. सूत्रों का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार संभावित है. करीब छह नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सूत्रों का दावा है कि यूपी की चुनावी तैयारियों और आगामी दिनों में तमाम तरह के चुनावी अभियानों और चुनावी रैलियों को लेकर इस महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा की गई.

आने वाले समय में इस पर फैसला किया जाएगा. इसके अलावा विधान परिषद कि अधिक 4 सीटों पर मनोनयन को लेकर कई पार्टी नेताओं के नाम पर चर्चा हुई. सूत्रों का दावा है कि जल्द ही एमएलसी नामों पर मुहर लगते हुए राज्यपाल की तरफ से उन्हें मनोनीत किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी हो सकता है.

आने वाले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दिए जाने की भी जानकारी पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्र दे रहे हैं. योगी मंत्रिमंडल के विस्तार में करीब आधा दर्जन नए चेहरों को शामिल किए जाने पर भी बातचीत हुई है.

अमित शाह ने जेपी नड्डा के साथ चुनावी तैयारियों व MLC मनोनयन पर बनाई रणनीति
अमित शाह ने जेपी नड्डा के साथ चुनावी तैयारियों व MLC मनोनयन पर बनाई रणनीति
डेढ़ महीने से खाली हैं विधान परिषद की चार सीट

एमएलसी मनोनयन को लेकर करीब डेढ़ महीने से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम स्वीकृति नहीं मिल पाई है. दो प्रमुख नामों के बीच सहमति न बन पाने से यह मामला डेढ़ महीने से फंसा हुआ है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई व कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद के बीच मामला फंसा हुआ है.

यह भी पढ़ें : यूपी में ब्राह्मण वोटों की सियासत गर्म, जानें क्या कहते हैं काशी के ब्राह्मण

बीजेपी के कई नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई को विधान परिषद और फिर मंत्रिमंडल में स्थान देने को लेकर राजी हैं जबकि कुछ नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद को विधान परिषद की सीट देने को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व के साथ ही केंद्रीय बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई को एमएलसी सीट और मंत्रिमंडल में स्थान देने से ब्राह्मणों के बीच एक बड़ा संदेश देने की बात कह रहे हैं.

इसके अलावा दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी रहे हैं. पार्टी सूत्रों का दावा है कि संजय निषाद को भारतीय जनता पार्टी एमएलसी की एक सीट देकर उन्हें संतुष्ट कर सकती है.

विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी के साथ बीजेपी का गठबंधन है और वह एक सीट एमएलसी की संजय निषाद को दे सकती है. इस महत्वपूर्ण बैठक में चुनावी तैयारियों और सरकार के स्तर पर तमाम तरह के होने वाले कामकाज को रफ्तार देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई हालांकि इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.

बीजेपी सूत्रों का दावा है कि दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण मंथन बैठक के बाद अब उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के आसपास मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राज्यपाल की तरफ से एमएलसी की 40 सीटों पर भी मनोनयन किया जाएगा.

मंत्रिमंडल विस्तार में जाति समीकरण के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरण को दुरुस्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले कर सकती है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ओबीसी समाज को बड़ा राजनीतिक संदेश देने के लिए कई जातियों को ओबीसी में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

पिछले दिनों राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की तरफ से 39 जातियों को शामिल किए जाने को लेकर सर्वे प्रक्रिया शुरू की गई है और कई जातियों को ओबीसी में शामिल किए जाने को लेकर संस्तुति भी राज्य सरकार से की गई है.

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर और हर मोर्चे पर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देकर चुनाव मैदान में जाना चाहती है. यही कारण है कि वह हर स्तर पर मंथन कर रही है.

लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी की चुनावी तैयारियों और विधान परिषद की रिक्त 4 सीटों पर मनोनयन को लेकर नामों पर चर्चा दिल्ली में की गई. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई. सूत्रों का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार संभावित है. करीब छह नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सूत्रों का दावा है कि यूपी की चुनावी तैयारियों और आगामी दिनों में तमाम तरह के चुनावी अभियानों और चुनावी रैलियों को लेकर इस महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा की गई.

आने वाले समय में इस पर फैसला किया जाएगा. इसके अलावा विधान परिषद कि अधिक 4 सीटों पर मनोनयन को लेकर कई पार्टी नेताओं के नाम पर चर्चा हुई. सूत्रों का दावा है कि जल्द ही एमएलसी नामों पर मुहर लगते हुए राज्यपाल की तरफ से उन्हें मनोनीत किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी हो सकता है.

आने वाले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दिए जाने की भी जानकारी पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्र दे रहे हैं. योगी मंत्रिमंडल के विस्तार में करीब आधा दर्जन नए चेहरों को शामिल किए जाने पर भी बातचीत हुई है.

अमित शाह ने जेपी नड्डा के साथ चुनावी तैयारियों व MLC मनोनयन पर बनाई रणनीति
अमित शाह ने जेपी नड्डा के साथ चुनावी तैयारियों व MLC मनोनयन पर बनाई रणनीति
डेढ़ महीने से खाली हैं विधान परिषद की चार सीट

एमएलसी मनोनयन को लेकर करीब डेढ़ महीने से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम स्वीकृति नहीं मिल पाई है. दो प्रमुख नामों के बीच सहमति न बन पाने से यह मामला डेढ़ महीने से फंसा हुआ है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई व कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद के बीच मामला फंसा हुआ है.

यह भी पढ़ें : यूपी में ब्राह्मण वोटों की सियासत गर्म, जानें क्या कहते हैं काशी के ब्राह्मण

बीजेपी के कई नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई को विधान परिषद और फिर मंत्रिमंडल में स्थान देने को लेकर राजी हैं जबकि कुछ नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद को विधान परिषद की सीट देने को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व के साथ ही केंद्रीय बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई को एमएलसी सीट और मंत्रिमंडल में स्थान देने से ब्राह्मणों के बीच एक बड़ा संदेश देने की बात कह रहे हैं.

इसके अलावा दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी रहे हैं. पार्टी सूत्रों का दावा है कि संजय निषाद को भारतीय जनता पार्टी एमएलसी की एक सीट देकर उन्हें संतुष्ट कर सकती है.

विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी के साथ बीजेपी का गठबंधन है और वह एक सीट एमएलसी की संजय निषाद को दे सकती है. इस महत्वपूर्ण बैठक में चुनावी तैयारियों और सरकार के स्तर पर तमाम तरह के होने वाले कामकाज को रफ्तार देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई हालांकि इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.

बीजेपी सूत्रों का दावा है कि दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण मंथन बैठक के बाद अब उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के आसपास मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राज्यपाल की तरफ से एमएलसी की 40 सीटों पर भी मनोनयन किया जाएगा.

मंत्रिमंडल विस्तार में जाति समीकरण के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरण को दुरुस्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले कर सकती है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ओबीसी समाज को बड़ा राजनीतिक संदेश देने के लिए कई जातियों को ओबीसी में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

पिछले दिनों राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की तरफ से 39 जातियों को शामिल किए जाने को लेकर सर्वे प्रक्रिया शुरू की गई है और कई जातियों को ओबीसी में शामिल किए जाने को लेकर संस्तुति भी राज्य सरकार से की गई है.

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर और हर मोर्चे पर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देकर चुनाव मैदान में जाना चाहती है. यही कारण है कि वह हर स्तर पर मंथन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.