ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 को लेकर अब तक 5.88 लाख सैंपल की हुई जांच

यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बीते सोमवार को एक दिन में 14,676 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,88,186 सैंपल की जांच की गई है.

etv bharat
अमिच मोहन प्रसाद.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:54 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बीते सोमवार को एक दिन में 14,676 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,88,186 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश के 75 जनपदों में 6,189 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. अब तक 12,116 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं. पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1,352 पूल की जांच की गई, जिसमें 1,242 पूल 5-5 सैंपल और 110 पूल में 10-10 सैंपल की जांच की गई.

etv bharat
अमिच मोहन प्रसाद.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचारित होने का प्रतिशत अब बढ़कर 64.13 हो गया है. टेस्टिंग क्षमता को निरन्तर बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश में कोविड जांच को नई तकनीकि एण्टीजन टेस्ट को शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जाएगा. एन्टीजन टेस्ट लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर नगर एवं मेरठ मण्डल के जनपदों में शुरू किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 18,18,405 लाख कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर संपर्क किया गया. इसमें से 1,523 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले. इन लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है. इसमें से 1,166 लोगों की रिपोर्ट आ गई हैं. 212 लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए है.

उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य किया जा रहा है. अब तक 1,38,225 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 1,01,93,353 घरों के 5,20,64,329 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर फोन किया जा रहा है. अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 90,400 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गई है.

बड़े स्तर पर हो रही कोरोना जांच

मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में रैण्डम सैंपलिंग के अन्तर्गत जनपदों में विभिन्न प्रदेशों से आए हुए कामगारों/श्रमिकों, सभी जनपदों के स्लम्स, आश्रय स्थलों, ओल्ड एज होम एवं बाल सुधार गृह में रह रहे व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई. साथ ही प्रदेश के सरकारी एवं निजी अस्पतालों के कर्मियों के सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि रैण्डम सैम्पलिंग के तहत वेंडर, डिलीवरी मैन, फेरी वाले एवं ढाबा आदि के लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है. आज पूरे प्रदेश में रैण्डम सैम्पलिंग के तहत ऑटो, साइकिल रिक्शा, बस चालकों आदि के सैंपल लिए जा रहे हैं.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बीते सोमवार को एक दिन में 14,676 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,88,186 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश के 75 जनपदों में 6,189 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. अब तक 12,116 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं. पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1,352 पूल की जांच की गई, जिसमें 1,242 पूल 5-5 सैंपल और 110 पूल में 10-10 सैंपल की जांच की गई.

etv bharat
अमिच मोहन प्रसाद.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचारित होने का प्रतिशत अब बढ़कर 64.13 हो गया है. टेस्टिंग क्षमता को निरन्तर बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश में कोविड जांच को नई तकनीकि एण्टीजन टेस्ट को शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जाएगा. एन्टीजन टेस्ट लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर नगर एवं मेरठ मण्डल के जनपदों में शुरू किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 18,18,405 लाख कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर संपर्क किया गया. इसमें से 1,523 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले. इन लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है. इसमें से 1,166 लोगों की रिपोर्ट आ गई हैं. 212 लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए है.

उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य किया जा रहा है. अब तक 1,38,225 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 1,01,93,353 घरों के 5,20,64,329 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर फोन किया जा रहा है. अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 90,400 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गई है.

बड़े स्तर पर हो रही कोरोना जांच

मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में रैण्डम सैंपलिंग के अन्तर्गत जनपदों में विभिन्न प्रदेशों से आए हुए कामगारों/श्रमिकों, सभी जनपदों के स्लम्स, आश्रय स्थलों, ओल्ड एज होम एवं बाल सुधार गृह में रह रहे व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई. साथ ही प्रदेश के सरकारी एवं निजी अस्पतालों के कर्मियों के सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि रैण्डम सैम्पलिंग के तहत वेंडर, डिलीवरी मैन, फेरी वाले एवं ढाबा आदि के लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है. आज पूरे प्रदेश में रैण्डम सैम्पलिंग के तहत ऑटो, साइकिल रिक्शा, बस चालकों आदि के सैंपल लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.