लखनऊ : अमेरिका के नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के स्टार खिलाड़ी ड्वाइट डेविड हॉवर्ड (basketball player Dwight David Howard) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में बास्केटबॉल एकेडमी खोलेंगे. वह बहुत जल्द ही वाराणसी आएंगे. वाराणसी की यह बास्केटबॉल एकेडमी पूरे भारत में खास होगी. इस एकेडमी के जरिए भारत में बास्केटबॉल के खेल को एक नया स्तर मिलेगा. जिससे भारत बास्केटबॉल के खेल में एशियाड और ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में भी अपना रंग जमा सकेगा. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने शुक्रवार को इस खिलाड़ी से वर्चुअल मीटिंग की. एकेडमी को लेकर शुरुआती रूपरेखा तय की गई है.
ड्वाइट डेविड हॉवर्ड जिनका जन्म 8 दिसंबर, 1985 को हुआ था. वह एक अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. हॉवर्ड आखिरी बार नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के लॉस एंजेल्स लेकर्स के लिए खेले थे. वह एनबीए चैंपियन, आठ बार ऑल-स्टार, आठ बार ऑल-एनबीए टीम सम्मान, पांच बार ऑल-डिफेंसिव टीम के सदस्य और तीन बार डिफेंसिव प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जा चुके हैं. अमेरिका में बास्केटबॉल के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. उत्तर प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर बॉस्केटबॉल को भी निखारा जाएगा. इसमें एकेडमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र (Prime Minister Lok Sabha Constituencies) को चुना जा रहा है.
एकेडमी को लेकर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने अमेरिकी एनबीए स्टार के साथ शुक्रवार की शाम वर्चुअल बातचीत की. इस एकेडमी के शुरुआती खाके पर दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई, जिसमें बास्केटबॉल खिलाड़ी ने नवनीत सहगल से कहा कि वह बहुत जल्दी ही भारत आएगा. जिसके बाद में वाराणसी के एकेडमी को लेकर और बात आगे बढ़ेगी. अपर मुख्य खेल सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में बास्केटबॉल एकेडमी खोलने को लेकर ड्वाइट डेविड हॉवर्ड से अच्छी चर्चा हुई है और वह बहुत जल्द ही बनारसी आएंगे, जिसके बाद में बात और आगे बढ़ेगी.