सोनभद्र: जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में एंबुलेंस कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि कई महीने से इनकी सैलरी नहीं मिली है, जिससे इनको अपने परिवार के पालन-पोषण में खासी दिक्कत आ रही है. कई बार कंपनी के संचालकों से इस विषय में बात भी की गई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता है. साथ ही उन्होंने मांगें नहीं मानने पर हड़ताल करने की भी चेतावनी दी.
15 जनवरी को हड़ताल की दी चेतावनी
हरदोई: उत्तर प्रदेश की जीवनदायिनी कही जाने वाली एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के कर्मचारियों ने अपना बढ़ा हुआ वेतन दिए जाने और समय पर वेतन का भुगतान किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही एंबुलेंस कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को 15 जनवरी तक बढ़ा हुआ वेतन न मिलने की स्थिति में हड़ताल की चेतावनी भी दी. बुधवार को काली पट्टी बांध कर महिला अस्पताल में कर्मचारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रदर्शन किया.
स्वास्थ्य विभाग के 108 और 102 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जीवीके कंपनी द्वारा समय पर वेतन भुगतान न करने का आरोप लगाया. साथ ही हाल ही में हुई हड़ताल को जिन वादों को करके खत्म कराया गया था, उन्हें भी पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. एम्बुलेंस कर्मचारियों ने गाड़ियों में फॉग लाइट और ब्लोवर उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की.